पटनाः पहलगाम में आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी मद्देनजर बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य में सिर्फ विशेष परिस्थिति में ही पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिलेगी।बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से गुरुवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत देश की सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रकार के अवकाश को फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।अपर पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 8 मई से अगले आदेश तक यह आदेश लागू रहेगा। इस अधिसूचना के अनुसार विधि-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए अवकाश (विशेष परिस्थिति को छोड़कर) बंद किया जाता है। अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय की ओर से इस संबंध में महानिदेशक बिहार सशस्त्र पुलिस, महानिदेशक प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था, रेलवे, अपराध अनुसंधान विभाग और विशेष विभाग को पत्र भेजा गया है। इसके अलावा आर्थिक अपराध इकाई, अभियान, एसटीएफ, एटीएस पटना, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय पटना, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशासन को भी पत्र लिखा गया है। इस आदेश पर पुलिस के पुलिस महानिदेशक ने भी सहमति प्रदान कर दी है।
You may also like
आंगनवाड़ी साथिन भर्ती 05: 10वीं पास महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी में 1000+ साथिन पदों पर सीधी भर्ती, आवेदन शुरू ˠ
निकलिए यहां से… सरकारी स्कूल में घुस, मास्टरनी की क्लास लगा रहा था शख्स, हुई ऐसी बहस की वायरल हो गया वीडियो ˠ
नागरिक सेवाओं के लिए भारत के 24 हवाई अड्डे बंद, मार्शल तैनात
जबड़े में दर्द से शख्स पहुंचा डेंटिस्ट के पास, दांत उखाड़ने के बाद निकल आया प्राइवेट पार्ट में कैंसर…, “ ˛
कोहली के रेस्टोरेंट में 55 रुपये का भुट्टा खाने के बाद महिला ने बताया दिल का दर्द, यूजर्स बोले- तो मत जाओ बहन! ˠ