Next Story
Newszop

देश की दूसरी सबसे रईस क्रिकेटर, फील्ड पर बल्ले तो बाहर आकर स्टाइल से सबको क्लीन बोल्ड कर जाती हैं स्मृति मंधाना

Send Push
​बॉलीवुड हसीनाओं की तरह ही महिला क्रिकेटर भी स्टाइल के मामले में कुछ कम नहीं हैं। फील्ड पर ये अपने शानदार प्रदर्शन से दिल जीतती हैं, तो पार्टी और इवेंट्स में अपने शानदार लुक से लाइमलाइट बटोर लेती हैं। एक महिला क्रिकेटर तो ऐसी भी हैं, जिनके अंदाज का पूरा देश ही कायल है। यही नहीं उन्हें तो नेशनल क्रश का टैग भी मिल चुका है। जिनके अंदाज पर हर कोई लट्टू हो जाता है।

​दरअसल, यहां हम स्मृति मंधाना की बात कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 33 करोड़ की संपत्ति के साथ वह देश की दूसरी सबसे रईस महिला क्रिकेटर हैं। जिनका इंस्टाग्राम पर अक्सर स्टाइलिश रूप देखने को मिलता है। जहां उनके अंदाज में स्टाइल और एलिगेंस का मेल परफेक्ट लगता है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @smriti_mandhana)
ब्लैक ब्यूटी बन छाईं image

स्मृति यहां ब्लैक कलर के फुल स्लीव्स गाउन में नजर आ रही हैं। जिसकी हाई नेकलाइन को सुनहरे धागों और सितारों के काम कर हाइलाइट किया। वहीं, फ्रंट में नॉट वाला डिजाइन बनाया। जिससे छोटी-छोटी प्लीट्स जैसे इफेक्ट क्रिएट हुआ, जो बढ़िया लगा। जिसे उन्होंने हाथ में ब्रेसलेट तो कभी वॉच पहनकर स्टाइल किया और ब्लैक ब्यूटी लुक दिखा छा गईं।


शिमरी गाउन और स्कर्ट में लगीं परफेक्ट image

यहां एक ओर स्मृति शिमरी गाउन में नजर आ रही हैं, तो दूसरी तरफ ब्लैक एंड वाइट स्कर्ट-टॉप में उनका क्लासी लुक दिखा। जहां स्लीवलेस ग्रीन सेक्वीन गाउन को वी नेकलाइन और बॉडी फिटेड डिजाइन कर नीचे नेट की डीटेलिंग दी गई है, तो बैलून स्टाइल हाफ स्लीव्स टॉप के साथ स्कर्ट का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लगा।


सूट में दिखा सुंदर रूप image

स्मृति हर तरह के कपड़ों को बखूबी कैरी करना जानती हैं, लेकिन देसी कपड़ों की बात कुछ अलग ही है। ब्राउनिश मेहरून कुर्ते को सितारों और लेस से सजाया गया। जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया, जिस पर शेल्स वाली लटकन लगी हैं। जिसमें उनकी नेचुरल ब्यूटी निखरकर सामने आई।


लहंगा पहन इतराईं image

यहां स्मृति येलो कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं। सिल्क के लहंगे के बस बॉर्डर वाले एरिया को सुनहरी कढ़ाई से हाइलाइट किया है और ऊपर पैच वर्क किया। वहीं, साथ में फुल स्लीव्स चोली पेयर की और दुपट्टे को ओपन करके ड्रेप किया। जहां सॉफ्ट कर्ल बालों में हसीना का लहंगा लुक सुंदर लगा


यहां भी लगीं बढ़िया image

क्रॉप टॉप के साथ फ्लेयर्ड पैंट्स पहने स्मृति का अंदाज बाकी लुक्स से कुछ हटके लग रहा है। जिसके साथ उन्होंने प्रिंटेड लॉन्ग श्रग स्टाइल जैकेट पेयर की। जिस पर बने रंग- बिरंगे फूल और हल्का प्लीटेड डिजाइन शानदार लगा। जहां अपनी प्यारी-सी मुस्कान दिखा हसीना बाजी मार गईं।


कैजुअल लुक में कुछ ऐसा है अंदाज image

यहां हसीना ब्लैक कलर के बेसिक क्रॉप टॉप को पहने हुए हैं। जिसके सेंटर में प्रिंटेड डिजाइन है, तो साथ में उन्होंने बैगी जींस वियर की। जहां हवा में उड़ते उनके बालों के साथ ही काला चश्मा और वाइट शूज का मेल बढ़िया लगा। ऐसे में कैजुअल कपड़ों में स्मृति का शानदार लुक दिखा।

Loving Newspoint? Download the app now