केंद्र सरकार ने हाल ही में देश में गाड़ियों पर लगने वाले GST में कटौती की है। नए जीएसटी स्लैब का ऐलान होते ही कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की नई रेट लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। कंपनियां बात रही हैं कि उनकी किस गाड़ी के दाम कितने घटेंगे। सबसे पहले टाटा ने अपनी कारों की कीमत में कटौती का ऐलान किया। अब इस कड़ी में Renault का नाम भी शामिल हो गया है। रेनॉल्ट काइगर पर 96 हजार तो ट्राइबर पर 80 हजार रुपये तक की बचत होगी। आइए आपको कीमत में कटौती के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
रेनॉल्ट कंपनी ने अपनी सभी गाड़ियों की कीमतें काफी कम करने का ऐलान किया है। कंपनी ने GST में हुई कटौती का पूरा फायदा सीधे ग्राहकों को देने का फैसला किया है। ये नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। हालांकि, अगर ग्राहक चाहें तो अभी से इन कम हुई कीमतों पर अपनी रेनॉल्ट कार बुक कर सकते हैं।
गाड़ियां हुई किफायतीइस बदलाव के बाद रेनॉल्ट की गाड़ियां अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई हैं। एंट्री-लेवल Renault KWID की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब ₹4.29 लाख है, जबकि Renault Kiger और Renault Triber की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹5.76 लाख है। अलग-अलग मॉडल पर ₹40,095 से ₹96,395 तक की छूट मिल रही है, जो हाल के दिनों के सबसे बड़े फेस्टिव ऑफर में से एक है।
किस गाड़ी पर कितनी छूट? Renault KWID - नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद रेनोल्ट की इस कार की कीमत में ₹55,095 तक की कमी आएगी। कटौती के बाद इसके शुरुआती वेरिएंट RXE MT की कीमत ₹4.29 लाख और टॉप मॉडल Climber AMT DT की कीमत ₹5.90 लाख होगी।
Renault Kiger - GST कम होने से इस कार की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती हुई है। इस कॉम्पैक्ट SUV पर सबसे ज्यादा ₹96,395 की कटौती की गई है। इसका शुरुआती मॉडल Authentic MT अब ₹5.76 लाख का है, जबकि टॉप-स्पेक Emotion DT CVT 1L T ₹10.33 लाख में मिलेगा।
Renault Triber - यह Renault की पॉपुलर 7-सीटर गाड़ी है, जिस पर जीएसटी कम होने से ₹80,195 तक की बड़ी छूट मिल रही है। इसके Authentic वेरिएंट की कीमत अब ₹5.76 लाख से शुरू होती है, और टॉप-मॉडल Emotion AMT DT की कीमत ₹8.59 लाख है।
फेस्टिव सीजन में बढ़ेगी बिक्रीRenault India के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटरम मामिलापल्ले ने कहा कि "GST 2.0 का पूरा फायदा ग्राहकों को देना हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। हमें विश्वास है कि यह पहल न केवल हमारी कारों को ज्यादा किफायती बनाएगी, बल्कि फेस्टिव सीजन में मांग को भी बढ़ाएगी।" इस घोषणा के साथ रेनॉल्ट कंपनी को नवरात्रि और दिवाली के दौरान बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। गाड़ियों की कीमत में भारी कटौती के साथ कंपनी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
रेनॉल्ट कंपनी ने अपनी सभी गाड़ियों की कीमतें काफी कम करने का ऐलान किया है। कंपनी ने GST में हुई कटौती का पूरा फायदा सीधे ग्राहकों को देने का फैसला किया है। ये नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। हालांकि, अगर ग्राहक चाहें तो अभी से इन कम हुई कीमतों पर अपनी रेनॉल्ट कार बुक कर सकते हैं।
गाड़ियां हुई किफायतीइस बदलाव के बाद रेनॉल्ट की गाड़ियां अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई हैं। एंट्री-लेवल Renault KWID की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब ₹4.29 लाख है, जबकि Renault Kiger और Renault Triber की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹5.76 लाख है। अलग-अलग मॉडल पर ₹40,095 से ₹96,395 तक की छूट मिल रही है, जो हाल के दिनों के सबसे बड़े फेस्टिव ऑफर में से एक है।
किस गाड़ी पर कितनी छूट? Renault KWID - नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद रेनोल्ट की इस कार की कीमत में ₹55,095 तक की कमी आएगी। कटौती के बाद इसके शुरुआती वेरिएंट RXE MT की कीमत ₹4.29 लाख और टॉप मॉडल Climber AMT DT की कीमत ₹5.90 लाख होगी।
Renault Kiger - GST कम होने से इस कार की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती हुई है। इस कॉम्पैक्ट SUV पर सबसे ज्यादा ₹96,395 की कटौती की गई है। इसका शुरुआती मॉडल Authentic MT अब ₹5.76 लाख का है, जबकि टॉप-स्पेक Emotion DT CVT 1L T ₹10.33 लाख में मिलेगा।
Renault Triber - यह Renault की पॉपुलर 7-सीटर गाड़ी है, जिस पर जीएसटी कम होने से ₹80,195 तक की बड़ी छूट मिल रही है। इसके Authentic वेरिएंट की कीमत अब ₹5.76 लाख से शुरू होती है, और टॉप-मॉडल Emotion AMT DT की कीमत ₹8.59 लाख है।
फेस्टिव सीजन में बढ़ेगी बिक्रीRenault India के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटरम मामिलापल्ले ने कहा कि "GST 2.0 का पूरा फायदा ग्राहकों को देना हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। हमें विश्वास है कि यह पहल न केवल हमारी कारों को ज्यादा किफायती बनाएगी, बल्कि फेस्टिव सीजन में मांग को भी बढ़ाएगी।" इस घोषणा के साथ रेनॉल्ट कंपनी को नवरात्रि और दिवाली के दौरान बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। गाड़ियों की कीमत में भारी कटौती के साथ कंपनी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
You may also like
व्यापारी के घर घुसकर लूट करने वाले तीन लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक पुलिस की गोली से घायल
अगर ट्रेन का` ड्राइवर झपकी ले ले तो भी डरने की जरूरत नहीं रेलवे ने लगाए हैं ऐसे सिस्टम जो खुद ब खुद रोक देते हैं जानलेवा रफ्तार
GST का असर: 35km का माइलेज देने वाली Maruti Alto K10 हुई सस्ती, जानिए किस वैरिएंट पर मिलेगी सबसे ज्यादा बचत
कानपुर: रॉड से वारकर पति की हत्या… शव नमक से गलाया, फिर हड्डियां नहर में बहा दी…भांजे के प्यार में कातिल बनी मामी
सिर्फ़ धूप ही नहीं इन वजहों से भी हो सकता है स्किन कैंसर, ये हैं इनके लक्षण