लखनऊ: किराए पर बाइक लेकर लूट करने वाले गिरोह का एक बदमाश गोमतीनगर इलाके में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया है। बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया। आरोपित के पास से तमंचा, चेन के दो टुकड़े, एक खोखा, एक कारतूस, एक मोबाइल, बाइक और रुपये बरामद किए गए।
विश्वासखंड-2 निवासी संदीप कलवार के साथ 2 नवंबर और विशालखंड-2 निवासी राजठाकुर के साथ 31 अक्टूबर को चेन स्नेचिंग हुई थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी। गोमतीनगर पुलिस रक्षा वाहिनी के पास शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे।
इंस्पेक्टर बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक के मुताबिक पकड़े गए बदमाश का नाम लखीमपुरखीरी निवासी शिवम गुप्ता है। उसने साथी के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की थीं। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ लूट समेत अन्य धाराओं में 13 केस दर्ज है। आरोपित के पास से बरामद बाइक किराए पर ली गई थी। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि स्काई लाइन नाम के ऐप से किराए पर बाइक लेकर लूट करते थे।
विश्वासखंड-2 निवासी संदीप कलवार के साथ 2 नवंबर और विशालखंड-2 निवासी राजठाकुर के साथ 31 अक्टूबर को चेन स्नेचिंग हुई थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी। गोमतीनगर पुलिस रक्षा वाहिनी के पास शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे।
इंस्पेक्टर बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक के मुताबिक पकड़े गए बदमाश का नाम लखीमपुरखीरी निवासी शिवम गुप्ता है। उसने साथी के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की थीं। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ लूट समेत अन्य धाराओं में 13 केस दर्ज है। आरोपित के पास से बरामद बाइक किराए पर ली गई थी। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि स्काई लाइन नाम के ऐप से किराए पर बाइक लेकर लूट करते थे।
You may also like

मीट एट आगरा ट्रेड फेयर: पेड़-पौधों की छाल से बन रहे जूते-चप्पल, फुटवियर में बढ़ा 'इको फ्रेंडली' ट्रेंड

केरल: दक्षिण रेलवे के समारोह में आरएसएस का गीत गाने पर सीएम पिनाराई विजयन का कड़ा विरोध

अजित पवार के बेटे पर लगे आरोपों की जांच के आदेश, संजय निरुपम बोले- एक बड़ा घोटाला होने से बच गया

चीन ने तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान नौसेना में शामिल किया, भारत के लिए पांच बड़ी चुनौतियां

नौकरी ज्वाइन करते ही मिलेगा 15000 रुपये का तोहफा, जानिए मोदी सरकार की इस धमाकेदार स्कीम के बारे में!




