मां बनने के लिए महिलाओं की फैलोपियन ट्यूब का खुला होना बेहद जरूरी माना जाता है, क्योंकि इसी ट्यूब के जरिए अंडा (एग) गर्भाशय तक पहुंचता है। लेकिन अगर एक भी ब्लॉक हो, तो फिर प्रेग्नेंसी में मुश्किल हो जाती है। हालांकि, इस विषय पर अब गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. मनीषा मीना गुप्ता ने अपनी अहम राय दी है। उन्होंने बताया है कि अगर केवल एक फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक है, तो भी प्रेग्नेंसी संभव है। इसीलिए घबराने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं विस्तार से डॉक्टर मनीषा ने और क्या कुछ कहा।
गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. मनीषा मीना गुप्ता इंस्टाग्राम वीडियो में कहती हैं अगर आपकी एक फेलोपियन ट्यूब में ब्लॉक है, तो परेशान मत हों। इसका मतलब यह नहीं कि प्रेग्नेंसी नहीं हो सकती। दरअसल, हर महीने अंडा (एग) एक-एक करके दोनों ट्यूब से निकलता है।
क्या आप बेबी प्लान कर रही हैं?
एक महीना लेफ्ट और अगले महीने राइट से आता है। इसीलिए कभी-कभी अगर एक ट्यूब की सर्जरी होती है या फिर एक में ब्लॉक होता है और दूसरी खुली हुई है, तो फिर प्रेग्नेंसी में बेहद सक्सेसफुली हो सकता है। इसमे कोई दिक्कत नहीं है। कोई टेंशन नहीं लेने की जरूरत नहीं है।
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई सूचना पूरी तरह इंस्टाग्राम रील पर आधारित है। एनबीटी इसकी सत्यता और सटकीता की जिम्मेदारी नहीं लेता है। इसीलिए, किसी भी जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करे।
You may also like

हाथ-पैर तोड़ने से बेहतर था मार देते… अनुज चौधरी और मशकूर रजा का Audio Viral, यूट्यूबर बोला- जब तक न्याय नहीं मिलेगा चैन से नहीं बैठूंगा!..

सतीश शाह ने अल्जाइमर से पीड़ित पत्नी के लिए करवाया था किडनी ट्रांसप्लांट, मौत से पहले पहले सचिन को किया मैसेज

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा, 'बातचीत सफल ना हुई तो अफ़ग़ानिस्तान के साथ खुली जंग छिड़ जाएगी'

PM मोदी को गले लगाकर घोंपा छूरा…चीन ने एक बार फिर की घटिया हरकत, बाॅर्डर पर बढ़ेगा तनाव!!..

'मां के पास जाना है, पासपोर्ट रख लिया है और मारने की धमकी दे रहा है'; Viral Video पर सऊदी पुलिस ने क्या कहा?!..




