दीवाली के बाद बढ़े गुए प्रदूषण की वजह से अगर आप एयर प्यूरीफायर खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि अपने कमरे की हवा को साफ रखने का काम आप एयर कंडीशनर से भी ले सकते हैं। जी हां, ऐसा संभव है। इसके लिए कुछ एयर कंडीशनर खास फीचर्स के साथ आते हैं। वहीं अगर आपके पास ऐसी टेक्नोलॉजी से लैस AC नहीं है, तो भी आप अपने नॉर्मल AC के जरिए कमरे के प्रदूषण को कम कर सकते हैं। चलिए डिटेल में समझते हैं कि कैसे आप अपने AC से Air Purifier का काम ले सकते हैं।
HEPA या PM 2.5 फिल्टर वाला AC लगाएंप्रदूषण से बचने के लिए अगर आप एयर प्यूरीफायर खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि आजकल कई मॉडर्न AC में HEPA या PM 2.5 फिल्टर का फीचर मिलता है। इस तरह के AC फिल्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं और इन्हें इसी नाम के साथ बेचा भी जाता है। ये फिल्टर हवा में मौजूद धूल, धुआं और प्रदूषण के छोटे कणों को रोक लेते हैं। जैसे-जैसे AC कमरे की जब AC हवा को खींचकर ठंडा करता है, तो ये फिल्टर उस हवा को शुद्ध बना देते हैं। ऐसे AC का इस्तेमाल करने से आपके कमरे की एयर क्वालिटी 40-60% तक बेहतर हो सकती है
Hepa फिल्टर लगाएंअगर आपके घर में पहले से ही एक AC है, तो बता दें कि आजकल अलग-अलग AC मॉडल के लिए बाजार में Hepa फिल्टर मिल जाते हैं। इन्हें आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं। इन फिल्टर को जब आप अपने AC में मौजूद एयर फिल्टर की जगह लगा देते हैं, तो आपका AC एयर प्यूरीफायर का ही काम करने लगता है। दरअसल एक AC कमरे के अंदर की हवा को बाहर फेंकता है। इस प्रोसेस में Hepa फिल्टर लगा देने से आपके कमरे में मौजूद प्रदूषण भी कम होने लगता है।
एयर फिल्टर संग गीला कपड़ाअगर आप अपने AC के इनबिल्ट एयर फिल्टर को साफ करके उसके साथ एक गीला सूती कपड़ा लगा दें तो एयर फिलटर की क्षमता दोगुनी हो सकती है। आप जब भी अपने AC के एयर फिल्टर को साफ करते होंगे, तो उस पर धूल-मिट्टी की परत पाते होंगे। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि AC का एयर फिल्टर भी एक तरह के फिल्टर की तरह ही काम करता है, दो कमरे की हवा में मौजूद धूल-मिट्टी को पकड़ लेता है। अगर आप AC में अलग से Hepa फिल्टर नहीं लगाना चाहते, तो AC के एयर फिल्टर पर गीला कपड़ा लगाकर एयर फिल्टर की क्षमता को दोगुना कर सकते हैं। इससे भी आपके कमरे के प्रदूषण का स्तर कम होता है।
कमरे को सील पैक कर AC चलाएंअगर आप AC के जरिए कमरे के प्रदूषण को कम करना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आप कमरे को अच्छे से सील करके AC चला कर छोड़ दें। ठंड के मौसम में आप AC के तापमान को 28 या 29 पर सेट कर सकते हैं, ताकि कमरा बहुत ज्यादा ठंडा न हो लेकिन AC प्रदूषण को बाहर खींच ले। वहीं अगर आप कहीं से बाहर की हवा कमरे में आने का जरिया छोड़ देंगे, तो AC क्या एयप प्यूरीफायर भी कमरे के प्रदूषण हटा नहीं पाएगा।
HEPA या PM 2.5 फिल्टर वाला AC लगाएंप्रदूषण से बचने के लिए अगर आप एयर प्यूरीफायर खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि आजकल कई मॉडर्न AC में HEPA या PM 2.5 फिल्टर का फीचर मिलता है। इस तरह के AC फिल्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं और इन्हें इसी नाम के साथ बेचा भी जाता है। ये फिल्टर हवा में मौजूद धूल, धुआं और प्रदूषण के छोटे कणों को रोक लेते हैं। जैसे-जैसे AC कमरे की जब AC हवा को खींचकर ठंडा करता है, तो ये फिल्टर उस हवा को शुद्ध बना देते हैं। ऐसे AC का इस्तेमाल करने से आपके कमरे की एयर क्वालिटी 40-60% तक बेहतर हो सकती है
Hepa फिल्टर लगाएंअगर आपके घर में पहले से ही एक AC है, तो बता दें कि आजकल अलग-अलग AC मॉडल के लिए बाजार में Hepa फिल्टर मिल जाते हैं। इन्हें आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं। इन फिल्टर को जब आप अपने AC में मौजूद एयर फिल्टर की जगह लगा देते हैं, तो आपका AC एयर प्यूरीफायर का ही काम करने लगता है। दरअसल एक AC कमरे के अंदर की हवा को बाहर फेंकता है। इस प्रोसेस में Hepa फिल्टर लगा देने से आपके कमरे में मौजूद प्रदूषण भी कम होने लगता है।
एयर फिल्टर संग गीला कपड़ाअगर आप अपने AC के इनबिल्ट एयर फिल्टर को साफ करके उसके साथ एक गीला सूती कपड़ा लगा दें तो एयर फिलटर की क्षमता दोगुनी हो सकती है। आप जब भी अपने AC के एयर फिल्टर को साफ करते होंगे, तो उस पर धूल-मिट्टी की परत पाते होंगे। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि AC का एयर फिल्टर भी एक तरह के फिल्टर की तरह ही काम करता है, दो कमरे की हवा में मौजूद धूल-मिट्टी को पकड़ लेता है। अगर आप AC में अलग से Hepa फिल्टर नहीं लगाना चाहते, तो AC के एयर फिल्टर पर गीला कपड़ा लगाकर एयर फिल्टर की क्षमता को दोगुना कर सकते हैं। इससे भी आपके कमरे के प्रदूषण का स्तर कम होता है।
कमरे को सील पैक कर AC चलाएंअगर आप AC के जरिए कमरे के प्रदूषण को कम करना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आप कमरे को अच्छे से सील करके AC चला कर छोड़ दें। ठंड के मौसम में आप AC के तापमान को 28 या 29 पर सेट कर सकते हैं, ताकि कमरा बहुत ज्यादा ठंडा न हो लेकिन AC प्रदूषण को बाहर खींच ले। वहीं अगर आप कहीं से बाहर की हवा कमरे में आने का जरिया छोड़ देंगे, तो AC क्या एयप प्यूरीफायर भी कमरे के प्रदूषण हटा नहीं पाएगा।
You may also like
Awards to SBI: SBI बना दुनिया का बेस्ट कंज्यूमर बैंक, दो बड़े अवॉर्ड से सम्मानित, जानें किसने दिए ये खिताब
सेल में पुराना iPhone तो नहीं खरीद बैठे? मॉडल नंबर में छिपे हैं बड़े राज, समझें बारीकी
तेजस्वी के सीएम फेस के नाम पर महागठबंधन में स्वाभाविक स्वीकार्यता नहीं: चिराग पासवान
ढाई साल बाद खुला सिर कटी लाश का रहस्य: तांत्रिक ने प्रेम संबंधों के बदले में मासूम गोलू की की थी हत्या
यूपी में ठंड का ट्विस्ट! 7 दिनों तक बारिश-धुंध का डबल अटैक, सांस लेना हो जाएगा मुश्किल!