जब बच्चों के दांतों में दर्द होता है तो वो पूरा घर सिर पर उठा लेते हैं। बड़ों के साथ भी कम दिक्कत नहीं होती है। मगर एक छोटा सा घरेलू इलाज इस दर्द से मिनटों में छुटकारा दिला सकता है। यूट्यूब की एक क्लिप अदरक के गर्म जूस से दांतों का दर्द ठीक होने का दावा कर रही है।इस दावे के बारे में सजग फैक्ट चेक टीम ने डॉक्टर से बात की है। उन्होंने उपाय के बारे में एक खास बात भी साझा की है। उनके मुताबिक मॉडर्न डेंटिस्ट्री इसके असर को सही नहीं मानती है। इसलिए इस दावे की पूरी जांच आप जरूर समझिए ताकि जरूरत पड़ने पर इस उपाय का इस्तेमाल करना है या नहीं निर्णय लिया जा सके। कई बीमारियां कई इलाजइस क्लिप में दस्त, उल्टी, खांसी और पेट दर्द के भी आसान और घरेलू उपाय बताए गए हैं। दांतों के दर्द का इलाज अदरक के रस में ढूंढा गया है। उपचार के लिए आपको अदरक का जूस गर्म करके दर्द वाली जगह पर रख लेना है। पूरी पोस्ट आप भी देखिए- एंटी-इंफ्लेमेट्री कंपाउंड
अदरक में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेट्री कंपाउंड इंफ्लेमेशन कम करने में मदद करता है। इसमें कुछ खास एंटी बैक्टीरियल खासियतें भी होती हैं। गुजरात के वडोदरा में डेंटिस्ट के साथ आईक्लीनिक में मेडिकल रिसर्च एनालिस्ट और वर्चुअल कंसल्टेंट डॉ. किंजल शाह अदरक की खासियतें बताती हैं। वह मानती हैं कि नेचुरल कंपाउंड के चलते अदरक अस्थाई तौर पर दर्द को कम कर सकती है। ज्यादा तापमान ज्यादा दिक्कतअदरक के जूस को गर्म करके लगाना है लेकिन दर्द वाले सेंसिटिव दांत में यह गर्माहट दिक्कत बढ़ा ही देगी। यह दिक्कत पल्प बाहर होने पर ज्यादा बढ़ेगी। गर्माहट ज्यादातर बार दर्द को और बदतर कर देती है। दर्द की वजहडॉक्टर मानती हैं कि दांत में दर्द अक्सर इंफेक्शन, मसूड़ों में बीमारी या टूटे हुए दांत की वजह से होता है। इसमें प्रोफेशनल मदद ली जानी चाहिए, ताकि सही इलाज मिल सके। घरेलू उपायों पर निर्भर रहने से दांतों की दिक्कत और भी बढ़ सकती है। जब दर्द हो तोजब दांतों में दर्द हो तो डॉक्टर की सलाह के मुताबिक कुछ खास तरीके आजमाए जाने चाहिए, जैसे-
-120303025.jpg)
- मुंह के आस पास ठंडी सिकाई करें
- बहुत गर्म, मीठा या एसिडिक खाना न खाएं
- डॉक्टर से मिलें और दवा लें
You may also like
बुधवार की शाम को करें ये आसान उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत
पत्नी नहीं हो रही थी प्रेग्नेंट, पति ने करवाया टेस्ट तो रिपोर्ट देख कर उड़ गए होश.., जानें मामला ☉
59 साल की उम्र में शाहरूख खान के जीवन में आई खुशियां, घर में किया नए मेहमान का वेलकम, वायरल हुई तस्वीर ☉
दो हेलमेट फ्री, सड़कें होंगी सुरक्षित, गडकरी का क्रांतिकारी प्लान
अमिताभ को अपना बेटा मानते थे महमूद। बिग बी ने कर दी ऐसी हरकत। मरते दम तक नहीं की बात ☉