नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से आज शेयर बाजार में भारी तेजी आई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,200 अंक से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी में भी करीब 700 अंक की तेजी आई है। इस बीच प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज काफी तेजी आई। जापानी बैंक SMBC अब यस बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीदेगा। इससे बैंक का शेयर आज बाजार खुलते ही 8.7% बढ़कर 21.74 रुपये पर पहुच गया। सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प (SMBC) ने यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। यह सौदा 13,483 करोड़ रुपये का है। इस डील से यस बैंक की वैल्यू 67,411 करोड़ रुपये आंकी गई है। SMBC, यस बैंक के शेयर 21.5 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदेगा। इससे SMBC को बैंक पर ज्यादा कंट्रोल मिल सकता है।इस समझौते के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) यस बैंक में अपनी 24% हिस्सेदारी में से 13.19% हिस्सेदारी 8,889 करोड़ रुपये में बेचेगा। इसके अलावा, HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, फेडरल बैंक और बंधन बैंक मिलकर अपनी 6.81% हिस्सेदारी 4,594 करोड़ रुपये में बेचेंगे। SBI और यस बैंक के बोर्ड ने शुक्रवार को इस डील को मंजूरी दी थी। यस बैंक के शेयर शुक्रवार को लगभग 10% बढ़ गए और BSE में 20 रुपये पर बंद हुए। कैसे उबरा था यस बैंकसमझौते के अनुसार, SMBC को यस बैंक के बोर्ड में दो डायरेक्टर नियुक्त करने का अधिकार मिलेगा। हालांकि प्राइवेट इक्विटी निवेशक Advent International और Carlyle ने अभी अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचने का फैसला किया है। RBI ने मार्च 2020 में यस बैंक को बचाने के लिए एक योजना बनाई थी। इसके मुताबिक SBI और कुछ प्राइवेट बैंकों ने मिलकर यस बैंक में 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हिस्सेदारी खरीदी थी। अब वे अपनी कुछ हिस्सेदारी SMBC को बेच रहे हैं। SMBC के अधिकारियों ने कहा कि भारत उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था जापानी बैंक की ग्लोबल विस्तार योजनाओं का मुख्य कारण है।
You may also like
रांची में दो युवकों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुणे जिले के पिंपरी रेलवे स्टेशन के पास पुराने तोप के गोले मिलने से सनसनी
विराट युग का अंत: टेस्ट क्रिकेट से कोहली का संन्यास, एक सुनहरा अध्याय हुआ समाप्त
मनोज ज्वेलर्स ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश, कमजोर लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट
वैशाखी पूर्णिमा को लेकर बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़