गयाजी: रील बनाने के चक्कर में केनी नदी में डूबने से पांच छात्रों की मौत हो गई। दो छात्रों की हालात गंभीर हैं। इलाज के गयाजी के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खिजरसराय के श्रीपुर पुल के पास की घटना है। बेलागंज के छोटी मस्जिद बजीतपुर के रहने वाले पांचों छात्र इंटर (12वीं) की परीक्षा देने के लिए खिजासराय के पनारी हाई स्कूल गए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद सभी छात्र मौज-मस्ती के लिए श्रीपुर पुल के पास चले गए। वहां पर इनके साथ हादसा हो गया।
रील्स बनाने के चक्कर में गई जानगयाजी में रील्स बनाने के चक्कर में पांच छात्र काल के गाल में समा गए। खिजरसराय थाना क्षेत्र में नदी में डूबने से इंटर के पांच छात्रों की मौत हो गई। ये सभी छात्र इंटर की मासिक परीक्षा देने के बाद केनी नदी की ओर निकल गए। केनी नदी में स्नान करने लगे और रील्स बनाने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लड़के रील्स बनाने में काफी मशगूल हो गए थे। इसी दौरान नदी के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
नदी में डूबने से पांच छात्रों की मौतये सभी छात्र फल्गु नदी में कैसे गए और कैसे डूबे ये जांच की विषय है? परंतु, बालू उठाव के कारण नदी में बड़े पैमाने पर गड्ढे हो जाने के कारण डूबने से मौत हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर पहुंच कर छात्रों को बचाने कोशिश किए। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी और पांच छात्रों ने दम तोड़ दिया था। नदी में डूबे दो और छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतक छात्रों की पहचान हुईमृतक छात्रों की पहचान हो चुकी है, इनमें- मोहम्मद कैफ (17 वर्ष), मोहम्मद शाहनवाज (18 वर्ष), मोहम्मद शारिक (17 वर्ष), मोहम्मद अनस (उम्र 17 वर्ष) और मोहम्मद सुफियान (उम्र 16 वर्ष) के रूप में हुई। राजद के पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ यादव गयाजी के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर हालचाल जाना और बेहतर इलाज करने के लिए अस्पताल प्रबंधन से बात की। परिजनों को हर संभव मदद करने की बात कही। मृतक बेलागंज थाना क्षेत्र के छोटकी मस्जिद बेला के रहने वाले थे। बेलागंज और खिजरसराय थाने के सीमा पर ये घटना हुई।
दो छात्रों की हालत गंभीरबेलागंज के वर्तमान विधायका मनोरमा देवी के ओर से उनके बेटे रॉकी यादव भी गयाजी के मगध मेडिकल अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित छात्रों के परिजनों से मुलाकात की। हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। स्थानीय रईस नाम का एक बच्चा पास में खेल रहा था, उसने देखा तो डूबते हुए एक लड़के की जान बचाई। उसने बताया कि हमने देखा कि वहां पर कोई डूब रहा है तो हमने जाकर एक को बचाया।
रील्स बनाने के चक्कर में गई जानगयाजी में रील्स बनाने के चक्कर में पांच छात्र काल के गाल में समा गए। खिजरसराय थाना क्षेत्र में नदी में डूबने से इंटर के पांच छात्रों की मौत हो गई। ये सभी छात्र इंटर की मासिक परीक्षा देने के बाद केनी नदी की ओर निकल गए। केनी नदी में स्नान करने लगे और रील्स बनाने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लड़के रील्स बनाने में काफी मशगूल हो गए थे। इसी दौरान नदी के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
नदी में डूबने से पांच छात्रों की मौतये सभी छात्र फल्गु नदी में कैसे गए और कैसे डूबे ये जांच की विषय है? परंतु, बालू उठाव के कारण नदी में बड़े पैमाने पर गड्ढे हो जाने के कारण डूबने से मौत हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर पहुंच कर छात्रों को बचाने कोशिश किए। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी और पांच छात्रों ने दम तोड़ दिया था। नदी में डूबे दो और छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतक छात्रों की पहचान हुईमृतक छात्रों की पहचान हो चुकी है, इनमें- मोहम्मद कैफ (17 वर्ष), मोहम्मद शाहनवाज (18 वर्ष), मोहम्मद शारिक (17 वर्ष), मोहम्मद अनस (उम्र 17 वर्ष) और मोहम्मद सुफियान (उम्र 16 वर्ष) के रूप में हुई। राजद के पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ यादव गयाजी के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर हालचाल जाना और बेहतर इलाज करने के लिए अस्पताल प्रबंधन से बात की। परिजनों को हर संभव मदद करने की बात कही। मृतक बेलागंज थाना क्षेत्र के छोटकी मस्जिद बेला के रहने वाले थे। बेलागंज और खिजरसराय थाने के सीमा पर ये घटना हुई।
दो छात्रों की हालत गंभीरबेलागंज के वर्तमान विधायका मनोरमा देवी के ओर से उनके बेटे रॉकी यादव भी गयाजी के मगध मेडिकल अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित छात्रों के परिजनों से मुलाकात की। हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। स्थानीय रईस नाम का एक बच्चा पास में खेल रहा था, उसने देखा तो डूबते हुए एक लड़के की जान बचाई। उसने बताया कि हमने देखा कि वहां पर कोई डूब रहा है तो हमने जाकर एक को बचाया।
You may also like
महाराणा प्रताप की आवश्यकता कल भी थी, आज भी है और कल भी रहेगी – हुकुमचंद सांवला
राजगढ़ःमैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को दी समझाइश
पन्नाः कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित पर की एक अरब 24 करोड़ रूपये से अधिक की जुर्माना अधिरोपित, हाईकोर्ट ने भी खारिज की याचिका
अशोकनगर: माफियाओं के कब्जे से 14 करोड़ की भूमि कराई मुक्त
सोनम वांगचुक को लाया गया जोधपुर केंद्रीय कारागार, सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी