नई दिल्लीः सोमवार से नवरात्र की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में रामलीलाओं का मंचन शुरू हो जाएगा। इसके साथ NBT दशहरा दर्पण-2025 का भी आगाज हो जाएगा। इस साल हमारे जजों के पैनल में शामिल अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट रामलीलाओं को विभिन्न कसौटियों पर परखेंगे।
महा-मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए फॉर्म किए जा चुके जारीरामलीलाओं के इस महा-मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए फॉर्म जारी किए जा चुके हैं। अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, तो जल्द से जल्द भरकर हमें भेजें। इस बार यह मुकाबल बहुत खास होगा और इसमें काफी कुछ नया और अलग होगा। दिल्ली की रामलीलाएं केवल अपनी भव्यता और चकाचौंध के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी सादगी और लोगों के भावनात्मक जुड़ाव के लिए भी जानी जाती है। कई इलाके ऐसे है, जहां सादगीपूर्ण तरीके से पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ रामलीलाओं का मंचन होता है। उनमें अलग तरह की कलात्मकता देखने को मिलती है।
दिल्ली में कोने-कोने की रामलीला परखेंगेहमारे जज एक स्पेशल कैटिगरी में होने वाली रामलीलाओं का भी मूल्यांकन करेंगे। इस दौरान विशेष रूप से यह देखा जाएगा कि इन लीलाओं की क्या खासियत है। स्थानीय लोगो का इन लीलाओं से किस तरह का जुड़ाव है, कलाकार किस तरह से परफॉर्म करते है और किस तरह रामलीला के मूल भाव को इन लीलाओं में मंच पर प्रस्तुत किया जाता है।
महा-मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए फॉर्म किए जा चुके जारीरामलीलाओं के इस महा-मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए फॉर्म जारी किए जा चुके हैं। अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, तो जल्द से जल्द भरकर हमें भेजें। इस बार यह मुकाबल बहुत खास होगा और इसमें काफी कुछ नया और अलग होगा। दिल्ली की रामलीलाएं केवल अपनी भव्यता और चकाचौंध के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी सादगी और लोगों के भावनात्मक जुड़ाव के लिए भी जानी जाती है। कई इलाके ऐसे है, जहां सादगीपूर्ण तरीके से पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ रामलीलाओं का मंचन होता है। उनमें अलग तरह की कलात्मकता देखने को मिलती है।
दिल्ली में कोने-कोने की रामलीला परखेंगेहमारे जज एक स्पेशल कैटिगरी में होने वाली रामलीलाओं का भी मूल्यांकन करेंगे। इस दौरान विशेष रूप से यह देखा जाएगा कि इन लीलाओं की क्या खासियत है। स्थानीय लोगो का इन लीलाओं से किस तरह का जुड़ाव है, कलाकार किस तरह से परफॉर्म करते है और किस तरह रामलीला के मूल भाव को इन लीलाओं में मंच पर प्रस्तुत किया जाता है।
You may also like
Girgit Ka Video:आपने सुना ही होगा आज देख भी ले कैसे गिरगिट बदलता हैं अपना रंग, वीडियो हो रहा वायरल
राहुल गांधी भारत को गृह युद्ध में फंसाना चाहते हैं : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
पितृ पक्ष में आईफोन-17 खरीदने की दीवानगी, युवाओं के लिए धार्मिक मान्यताएं 'मिथक'
बहू ने अंगारों पर चलकर` देनी पड़ी अग्नि परीक्षा कहा- सास लगाती है झूठे आरोप नहीं भड़काती पति को
उसने मेरा जेंडर चेंज कराया` फिर महीनों तक बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां