'3 इडियट्स' और 'पीके' के बाद आमिर खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने की तैयारी में है। 'पीके' 11 साल पहले आई थी, और अब यह सुपरहिट जोड़ी एक नई फिल्म में साथ नजर आ सकती है। दोनों के बीच एक फिल्म के लिए बात चल रही है।'3 इडियट्स' साल 2009 में आई थी, और यह ब्लॉकबस्टर रही थी और कई रिकॉर्ड बनाए गए थे। और फिर इसके पांच साल बाद यह जोड़ी 'पीके' के रूप में एक और सुपरहिट लेकर आई थी। तभी से फैंस आमिर खान और हिरानी की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे थे। और अब इस पर बात बनती नजर आ रही है। राजकुमार हिरानी ने नई कहानी पर आमिर से की बात, 2026 में शूट की उम्मीद'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि राजकुमार हिरानी फिल्म के लिए 3 विचारों पर काम कर रहे थे, और उन्होंने एक सब्जेक्ट फाइनल कर लिया है। हिरानी ने इसके बारे में आमिर खान से चर्चा की। आमिर को भी राजकुमार हिरानी की यह कहानी बहुत पसंद आई है। सोर्स के मुताबिक, राजकुमार हिरानी और आमिर, दोनों ने फिल्म पर सैद्धांतिक रूप से सहमति जताई है। वो इस फिल्म को साल 2026 में फ्लोर पर ले जाने की सोच रहे हैं। 'सितारे जमीन पर' की रिलीज के बाद फिल्म पर कामअभी इस फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है, पर 'डंकी' की रिलीज के बाद हिरानी इसी फिल्म को लेकर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि आमिर की 'सितारे जमीन पर' रिलीज होने के बाद राजकुमार हिरानी की इस फिल्म पर तेजी से काम बढ़ेगा। यह एक 'स्लाइस-ऑफ-लाइफ' फिल्म होगी, जिसमें कॉमेडी का तड़का भी होगा। आमिर खान एक्साइटेड, पसंद आई कहानीआमिर खान फिल्म की कहानी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और वह इसमें एक्टिंग करने को बेताब हैं। फिल्म से जुड़ी बाकी डिटेल्स को फिलहाल उजागर नहीं किया गया है। सोर्स ने बताया है कि अब इस फिल्म पर फाइनल कॉल 'सितारे जमीन पर' की रिलीज के बाद ली जाएगी।
विक्की कौशल और रणबीर कपूर संग भी बनाएंगे फिल्मराजकुमार हिरानी, विक्की कौशल और रणबीर कपूर के साथ भी अपनी दो फिल्मों के आइडिया पर काम कर रहे थे, पर उनके एकदम पैक शेड्यूल के कारण बात नहीं बन पाई। फिलहाल, हिरानी ने अपनी उन दोनों के फिल्मों के आइडिया को सुरक्षित रख लिया है। उम्मीद है कि वह रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ उन फिल्मों को बनाएंगे। वेब सीरीज में बिजी राजकुमार हिरानीफिलहाल, राजकुमार हिरानी अपनी वेब सीरीज को खत्म करने में जुटे हैं और इससे फारिग होने के बाद ही साल 2026 में आमिर संग नई फिल्म पर काम शुरू होगा। 'सितारे जमीन पर' की बात करें, तो यह 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी।
You may also like
भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी के पास कितनी है दौलत? अभी भी एलन मस्क से 3 गुना पीछे
आध्यात्मिक कोहली: वायरल हुई भक्ति की तस्वीर
बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हलचल: मंधाना की दस्तक, वोलवार्ड की बादशाहत पर सवालिया निशान
पीएम मोदी के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाषण के बाद जे-10 जेट बनाने वाली चाइनीज कंपनी के शेयरों में आई गिरावट
विराट के बाद कौन? टीम इंडिया में उनकी जगह के लिए ये 4 खिलाड़ी सबसे बड़े दावेदार