तिरुवनंतपुरम: क्रिकेट में एक बल्लेबाज 11 तरीकों से आउट हो सकता है। बोल्ड, कैच, एलबीडब्ल्यू, रन आउट और स्टंपिंग इसमें आम है। इसके अलावा रिटायर आउट, बॉल को दो बार हिट करना, हिट विकेट, हैंडल द बॉल, ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड और टाइम आउट शामिल है। जब एक बल्लेबाज आउट होता है तो अगले बल्लेबाज को 90 सेकेंड के अंदर क्रीज पर आकर गेंद खेलने के लिए तैयार होना पड़ता है। ऐसा नहीं होने की स्थिति में अगर गेंदबाजी टीम अपील करती है तो बल्लेबाज टाइम आउट हो सकता है। केरल क्रिकेट लीग में ऐसा ही देखने को मिला है।
संजू के साथी खिलाड़ी टाइम आउट हुए
केरल क्रिकेट लीग 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के ऑलराउंडर अल्फी फ्रांसिस जॉन को एक भी गेंद का सामना किए बिना टाइम-आउट कर दिया गया। संजू सैमसन भी इसी टीम के लिए खेल रहे हैं। एशिया कप की वजह से वह दुबई पहुंच गए और सेमीफाइनल में नहीं खेल पाए। 110 के स्कोर पर 15वें ओवर में अजीश के आउट हुए।
इसके बाद अल्फी फ्रांसिस जॉन को क्रीज पर 90 सेकेंड के अंदर आना था। वह आने में लेट हो गए। ऐसे में विपक्षी टीम कालिकट ग्लोबस्टार्स के खिलाड़ियों ने अपील कर दी। अंपायर को विस्फोटक बल्लेबाज जॉन को आउट देना पड़ा। वह एक भी गेंद का सामना नहीं कर पाए। 2023 विश्व कप में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज भी टाइम आउट हो गए थे।
टीम ने फाइनल में एंट्री मारी
कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने इस मुकाबले को 15 रनों से जीतकर फाइनल में जगह बना ली। पहले खेलते हुए टाइगर्स ने 8 विकेट पर 186 रन ठोके। विकेटकीपर निखिल ने 64 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। 36 गेंद पर उन्होंने एक चौका और 7 छक्के मारे। निचले क्रम में मुहम्मद आशिक ने 10 गेंद पर 31 रन बनाए। 8वें विकेट के लिए निखिल और आशिक ने सिर्फ 17 गेंद पर 51 रन जोड़े। जवाब में ग्लोबस्टार्स की टीम 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी। अखिल स्कारिया ने 37 गेंद पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली। मुहम्मद आशिक ने 3 शिकार भी किए।
संजू के साथी खिलाड़ी टाइम आउट हुए
केरल क्रिकेट लीग 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के ऑलराउंडर अल्फी फ्रांसिस जॉन को एक भी गेंद का सामना किए बिना टाइम-आउट कर दिया गया। संजू सैमसन भी इसी टीम के लिए खेल रहे हैं। एशिया कप की वजह से वह दुबई पहुंच गए और सेमीफाइनल में नहीं खेल पाए। 110 के स्कोर पर 15वें ओवर में अजीश के आउट हुए।
इसके बाद अल्फी फ्रांसिस जॉन को क्रीज पर 90 सेकेंड के अंदर आना था। वह आने में लेट हो गए। ऐसे में विपक्षी टीम कालिकट ग्लोबस्टार्स के खिलाड़ियों ने अपील कर दी। अंपायर को विस्फोटक बल्लेबाज जॉन को आउट देना पड़ा। वह एक भी गेंद का सामना नहीं कर पाए। 2023 विश्व कप में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज भी टाइम आउट हो गए थे।
टीम ने फाइनल में एंट्री मारी
कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने इस मुकाबले को 15 रनों से जीतकर फाइनल में जगह बना ली। पहले खेलते हुए टाइगर्स ने 8 विकेट पर 186 रन ठोके। विकेटकीपर निखिल ने 64 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। 36 गेंद पर उन्होंने एक चौका और 7 छक्के मारे। निचले क्रम में मुहम्मद आशिक ने 10 गेंद पर 31 रन बनाए। 8वें विकेट के लिए निखिल और आशिक ने सिर्फ 17 गेंद पर 51 रन जोड़े। जवाब में ग्लोबस्टार्स की टीम 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी। अखिल स्कारिया ने 37 गेंद पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली। मुहम्मद आशिक ने 3 शिकार भी किए।
You may also like
हरिद्वार में काली मंदिर के पास पहाड़ी गिरी, इन ट्रेनों पर लगा ब्रेक!
दुबले-पतले शरीर में` भरना है मांस तो भुने चने के साथ खा लें ये एक चीज तेजी से बढ़ने लगेगा वजन
रिवील हुआ iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro का बैटरी सीक्रेट! लॉन्च से पहले खुल गया राज
बाप-बेटे` गधे पर` बैठे थे लोग बोले 'कितने निर्दयी हैं दोनों उतर गए लेकिन फिर हो गई ये बड़ी चोट
एक ही तारीख, तीन वर्ष अलग-अलग! यूएस ओपन में रचा गया था इतिहास