नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजस्थान की टीम को इस सीजन में 7 मैचों में से 5 हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में जीत के लिए राजस्थान के पास पूरा मौका था, लेकिन सुपर ओवर में खेल उसके हाथ फिसल गया। ऐसे में अब टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान संजू सैमसन के एक फैसले की खूब आलोचना हो रही है। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए जैसे-तैसे निर्धारित 20 ओवर के खेल में 180 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। पहले 10 ओवर में राजस्थान की टीम पूरी तरह से मैच पर अपनी पकड़ बनाकर रखी हुई थी, लेकिन इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए राजस्थान को भी 180 रन के स्कोर पर रोक दिया और मैच टाई हो गया।
You may also like
सोने की बढ़त के मुकाबले चांदी में गिरावट: कच्चे तेल की कीमत 3% बढ़कर 68 डॉलर के पार
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 3.40 लाख टन तुअर दाल की खरीद पूरी हुई
Fact Check: क्या Area 51 में पकड़ा गया एलियन? पड़ताल में वीडियो निकला फिल्म का हिस्सा
जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया में परेशानी दूर करने के लिए विशेष निर्देश जारी
उत्तर प्रदेश में महिला की हत्या: पति और भाइयों पर आरोप