पन्ना: भगवान जब देते हैं तो छप्पर फाड़ के देते हैं। यह चरितार्थ पन्ना में एक बार फिर से हुआ है। गरीब आदिवासी महिला विनीता गौड़ की जिंदगी पल भर में बदल गई है। उसे एक साथ तीन हीरे मिले हैं। इन तीन में से एक हीरा बेशकीमती है, जिसकी कीमत लाखों में है। महिला पट्टे पर जमीन लेकर हीरा खनन का काम कर रही थी। उसे एक साथ तीन हीरे मिल गए हैं।
महिला को मिले तीन हीरे
दरअसल, पन्ना जिले के राजपुर बड़वारा की रहने वाली महिला विनीता गौड़ की किस्मत रातों रात चमक गई है। विनीता को खनन के दौरान तीन हीरे मिले हैं, जिनकी कीमत लाखों में है। हीरा मिलने के बाद एक झटके में वह लखपति बन गई है। विनीता ने पट्टा लेकर पन्ना जिले में हीरा खनन की शुरुआत की थी। अब तीन हीरे एक साथ मिले हैं तो खुशी का ठिकाना नहीं है। विनीता ने हीरा कार्यालय में हीरे को जमा करवा दिया है।
बेशकीमती हैं हीरे
वहीं, विनीता गौड़ को मिले हीरे बेशकीमती हैं। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि इन हीरों में एक हीरा 7 सेंट, दूसरा हीरा एक कैरेट 48 सेंट और तीसरा 20 सेंट का है। तीनों में से एक हीरा जेम्स क्वालिटी का है। यह बेहद हाई क्वालिटी का होता है। इसकी कीमत सबसे अधिक होती है। बाकी दो सामान्य हैं।
नीलामी के बाद दी जाएगी राशि
वहीं, नीलामी के बाद हीरों की कीमत पता चल पाएगी। ऐसे अनुमान है कि इसकी कीमत लाखों में होगी। नीलामी से जो राशि मिलेगी, उसमें से टैक्स काटकर बाकी की राशि विनीता गौड़ को दे दी जाएगी। हीरा मिलने के बाद विनीता के परिवार में खुशी की लहर है। इससे मिले पैसे से उनकी गरीबी दूर हो जाएगी।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पन्ना वो जगह है, जहां रातों रात लोगों की किस्मत बदल जाती है। विनीता गौड़ से पहले भी वहां कई महिलाओं की किस्मत चमकी है। हालांकि कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन हीरा नहीं मिला है।
महिला को मिले तीन हीरे
दरअसल, पन्ना जिले के राजपुर बड़वारा की रहने वाली महिला विनीता गौड़ की किस्मत रातों रात चमक गई है। विनीता को खनन के दौरान तीन हीरे मिले हैं, जिनकी कीमत लाखों में है। हीरा मिलने के बाद एक झटके में वह लखपति बन गई है। विनीता ने पट्टा लेकर पन्ना जिले में हीरा खनन की शुरुआत की थी। अब तीन हीरे एक साथ मिले हैं तो खुशी का ठिकाना नहीं है। विनीता ने हीरा कार्यालय में हीरे को जमा करवा दिया है।
बेशकीमती हैं हीरे
वहीं, विनीता गौड़ को मिले हीरे बेशकीमती हैं। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि इन हीरों में एक हीरा 7 सेंट, दूसरा हीरा एक कैरेट 48 सेंट और तीसरा 20 सेंट का है। तीनों में से एक हीरा जेम्स क्वालिटी का है। यह बेहद हाई क्वालिटी का होता है। इसकी कीमत सबसे अधिक होती है। बाकी दो सामान्य हैं।
नीलामी के बाद दी जाएगी राशि
वहीं, नीलामी के बाद हीरों की कीमत पता चल पाएगी। ऐसे अनुमान है कि इसकी कीमत लाखों में होगी। नीलामी से जो राशि मिलेगी, उसमें से टैक्स काटकर बाकी की राशि विनीता गौड़ को दे दी जाएगी। हीरा मिलने के बाद विनीता के परिवार में खुशी की लहर है। इससे मिले पैसे से उनकी गरीबी दूर हो जाएगी।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पन्ना वो जगह है, जहां रातों रात लोगों की किस्मत बदल जाती है। विनीता गौड़ से पहले भी वहां कई महिलाओं की किस्मत चमकी है। हालांकि कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन हीरा नहीं मिला है।
You may also like
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का चौंकाने वाला बयान- 'पाकिस्तान में लगा घर जैसा'
IBPS RRB Recruitment 2025: 13,217 रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर नजदीक, जल्दी करें
रोहित सराफ ने शेयर की 'पनवाड़ी' गाने की मजेदार बीटीएस झलकियां
सॉफ्टबैंक विजन फंड ने 20 प्रतिशत वर्कफोर्स की छंटनी की, एआई पर फोकस करेगी कंपनी
'पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश में घर जैसा लगता है', सैम पित्रोदा ने पड़ोस नीति को बताया अहम (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)