Next Story
Newszop

जॉनी लीवर को नेशनल अवॉर्ड न मिलने पर बोले वीर दास तो फैंस ने भी मचाया हाय-तौबा, एक्टर के नाम दर्ज है एक रिकॉर्ड

Send Push
भारत सरकार की तरफ से 1 अगस्त की शाम 71वें नेशनल अवॉर्ड्स का ऐलान किया था। जिसमें शाहरुख खान ने 33 साल बाद और रानी मुखर्जी ने 29 साल बाद अपना पहला अवॉर्ड जीता था। अब इस खुशखबरी के बीच वीर दास ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। उन्होंने शनिवार, 2 अगस्त को एक ट्वीट किया, जिसमें जॉनी लीवर के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की और उन्हें इस राष्ट्रीय पुरुस्कार का हकदार बताया।



स्टैंडअप कॉमेडियन-एक्टर वीर दास ने ट्वीट में लिखा, 'शायद किसी दिन.... कॉमेडी के लिए जॉनी लीवर को नेशनल अवॉर्ड मिलेगा।' इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया और एक्टर के साथ फोटो पोस्ट की, जो किसी शो के दौरान की है। अब इस पोस्ट के बाद लोगों ने रिएक्ट करना शुरू किया और इंडस्ट्री को गरियाने लगे। यूजर्स ये बात जानकर हैरान रह गए कि जॉनी लीवर को अभी तक अपने दमदार अभिनय के लिए ये खिताब नहीं मिला है।





जॉनी लीवर को नेशनल अवॉर्ड न मिलने पर लोग बोले

वीर दास के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'पूरी कॉमिक इंडस्ट्री पर शर्म आती है अगर उनके जैसे दिग्गज को एक भी राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला।' एक ने लिखा, 'जॉनी लीवर को राष्ट्रीय पुरस्कार की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय पुरस्कार को जॉनी लीवर की जरूरत है।' एक ने लिखा, 'ऐसा नहीं होगा... भारत रीयल एक्टर्स से नहीं, बल्कि हीरोज से चलता है।'



जॉनी लीवर के नाम दर्ज रिकॉर्ड

जॉनी लीवर ने 7वीं तक पढ़ाई की है और वह परिवार का पेट पालने के लिए सड़कों पर पेन बेचते थे। इनका असली नाम जॉन प्रकाश राव जानुमाला है। इन्हें पहला ब्रेक सुनील दत्त ने फिल्म 'दर्द का रिश्ता' से दिया था। जिसके बाद ये छा गए और 1992 से 2000 तक, इनकी लगातार 120 फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुईं, जिसमें 'खिलाड़ी', 'चमत्कार', 'बाजीगर', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'करण अर्जुन', 'जीत' और 'जुदाई' सुपरहिट मूवीज शामिल हैं।

Loving Newspoint? Download the app now