Next Story
Newszop

जौनपुर में भयानक सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बस ट्रक से भिड़ी, 4 की मौत, कई घायल

Send Push
जावेद अहमद, जौनपुर: जौनपुर में एक भयानक सड़क हादसे की खबर आ रही है। इस हादसे में छत्‍तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। ये सभी श्रद्धालु बस में सवार होकर छत्‍तीसगढ़ से निकले थे। हादसे में 9 लोग घायल बताए गए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।



बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की बस अयोध्‍या से काशी की ओर जा रही थी। जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर क्रासिंग के पास यह हादसा हुआ। यहां ओवरटेक के दौरान बस की टक्‍कर ट्रेलर ट्रक से हो गई।



सोमवार तड़के हुआ यह हादसा इतना जबर्दस्‍त था कि इसकी आवाज दूर तक सुनी गई। स्‍थानीय लोग सबसे पहले मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर स्‍थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य फिलहाल जारी है।
Loving Newspoint? Download the app now