रश्मि खत्री, हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार से कनखल क्षेत्र के लक्कड़ बस्ती में 12 फुट लंबे किंग कोबरा को रेस्क्यू करने में स्नेक मैन के पसीने छूट गये। गुस्साये किंग कोबरा का तांडव स्नेक मैन के लिए भी आफत बन गया और कई बार जान जोखिम में भी पड़ी। लेकिन स्नेक मैन ने हार नहीं मानी और इस नखरेबाज किंग कोबरा को काबू में कर जंगल में छोड़ दिया।
हरिद्वार के कनखल क्षेत्र के लक्कड़ बस्ती में उस समय अफरा-तफरी माहौल बन गया जब वहां अचानक से 12 फीट लंबा सांप निकल आया। इस खतरनाक सांप को देखकर लोग घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि यह एक 12 फीट लंबा किंग कोबरा था। वह बेहद सक्रिय स्थिति में था। जिसके बाद रेस्क्यू टीम के स्नैक मैन तालिब ने जब इस किंग कोबरा को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की तो नजारा देखने लायक तो था ही साथ रोंगटे खड़े करने वाला भी था।
इस किंग कोबरा ने रेस्क्यू टीम को भी नाच नचा दिया। वहीं किंग कोबरा के साथ-साथ तालिब की फुर्ती भी देखने लायक थी। जिसने भी यह नजारा देखा वह हैरान रह गया। किंग कोबरा के रेस्क्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है तो वहीं लोग तालिब की फुर्ती के भी कायल हो गए। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि यह सांप काफी गुस्से और सक्रिय स्थिति में था और रेस्क्यू के दौरान बचने के लिए बार-बार अपनी जगह बदल रहा था।
उसे पकड़ने में रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यहां तक कि कई बार उसे पूंछ पकड़ कर खींचा तो सांप ने भी पलट कर हमला किया। इस स्थिति में स्नेक मैन तालिब पर भी खतरा बना रहा है लेकिन वह डरा नहीं और किंग कोबरा को पकड़ने में पूरा दम लगा दिया। लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद सफलता मिली और किंग कोबरा काबू में आया। किंग कोबरा को एक विशेष कैरी बैग में डालकर सुरक्षित ले जा कर राजाजी टाइगर रिजर्व के घने जंगल में छोड़ दिया गया।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि वन विभाग की टीम को सांप पकड़ने से लेकर कैरी बैग में डालने और सुरक्षित स्थान पर ले जाने तक कितनी मशक्कत करनी पड़ी है। वन विभाग की इस त्वरित कार्यवाही की लोग सराहना कर रहे हैं। वहीं वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी इस तरह का जंगली जीव दिखाई दे तो खुद कोई कदम उठाने की बजाय वन विभाग को सूचना दें ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
हरिद्वार के कनखल क्षेत्र के लक्कड़ बस्ती में उस समय अफरा-तफरी माहौल बन गया जब वहां अचानक से 12 फीट लंबा सांप निकल आया। इस खतरनाक सांप को देखकर लोग घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि यह एक 12 फीट लंबा किंग कोबरा था। वह बेहद सक्रिय स्थिति में था। जिसके बाद रेस्क्यू टीम के स्नैक मैन तालिब ने जब इस किंग कोबरा को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की तो नजारा देखने लायक तो था ही साथ रोंगटे खड़े करने वाला भी था।
हरिद्वार से कनखल क्षेत्र के लक्कड़ बस्ती में 12 फुट लंबे किंग कोबरा को रेस्क्यू करने में स्नेक मैन के पसीने छूट गये। गुस्साये किंग कोबरा का तांडव स्नेक मैन के लिए भी आफत बन गया और कई बार जान जोखिम में भी पड़ी लेकिन स्नेक मैन ने हार नहीं मानी। pic.twitter.com/117Qvf0NLH
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) October 27, 2025
इस किंग कोबरा ने रेस्क्यू टीम को भी नाच नचा दिया। वहीं किंग कोबरा के साथ-साथ तालिब की फुर्ती भी देखने लायक थी। जिसने भी यह नजारा देखा वह हैरान रह गया। किंग कोबरा के रेस्क्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है तो वहीं लोग तालिब की फुर्ती के भी कायल हो गए। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि यह सांप काफी गुस्से और सक्रिय स्थिति में था और रेस्क्यू के दौरान बचने के लिए बार-बार अपनी जगह बदल रहा था।
उसे पकड़ने में रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यहां तक कि कई बार उसे पूंछ पकड़ कर खींचा तो सांप ने भी पलट कर हमला किया। इस स्थिति में स्नेक मैन तालिब पर भी खतरा बना रहा है लेकिन वह डरा नहीं और किंग कोबरा को पकड़ने में पूरा दम लगा दिया। लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद सफलता मिली और किंग कोबरा काबू में आया। किंग कोबरा को एक विशेष कैरी बैग में डालकर सुरक्षित ले जा कर राजाजी टाइगर रिजर्व के घने जंगल में छोड़ दिया गया।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि वन विभाग की टीम को सांप पकड़ने से लेकर कैरी बैग में डालने और सुरक्षित स्थान पर ले जाने तक कितनी मशक्कत करनी पड़ी है। वन विभाग की इस त्वरित कार्यवाही की लोग सराहना कर रहे हैं। वहीं वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी इस तरह का जंगली जीव दिखाई दे तो खुद कोई कदम उठाने की बजाय वन विभाग को सूचना दें ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
You may also like

Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर ने असदुद्दीन ओवैसी को दी सलाह, सीमांचल के बजाए अपना किला संभालें

सीईसी की एसआईआर घोषणा पर टीएमसी का बयान- 'हम हमेशा एक पारदर्शी मतदाता सूची के पक्ष में'

ढूंढ लीजिए इन 13 में से कोई एक दस्तावेज, SIR में आधार से नहीं चलेगा काम, जुड़ गया एक और डॉक्यूमेंट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर का खेल पाना है मुश्किल, ये खिलाड़ी बना सकते हैं टीम में जगह

₹3000000 का बीमा, दुल्हन से था ज्यादा प्यारा… इस आदमी की` सच्चाई जान ठनक गया बीमा कंपनियों का माथा




