सुधीर कुमार, ग्रेटर नोएडा: सिरसा गांव की घटना ने 6 साल के मासूम बच्चे की खुशियां छीन ली। कभी अपनी मां निक्की के बगैर 1 मिनट नहीं रहने वाला बच्चा गुमसुम उनके आने का इंतजार करता रहता है। उसके चेहरे को देखकर गांव के लोगों को रोना आ रहा है। पूरा गांव आज मातम और सन्नाटे में डूख है। निक्की भाटी की हत्त्या ने सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे गांव की रूह को झकझोर दिया है। सबसे ज्यादा पीड़ा उसके छह साल के मासूम बेटे की मासूमियत को देखकर होती है, जो दिन-रात मां को पुकारता है।
सोते सोते अचानक उठकर पूछता है मम्मी कब आएंगी, तो कभी आंगन में खेलते-खेलते मां का नाम लेकर मौसी के पास दौड़ जाता है। बेटा हर वक्त मां की गोदी और उसके दुलार को खोजता है। परिवार की आखों में आंसू है, लेकिन दिल इतना टूटा कि हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। वे सिर्फ बच्चे को बहलाने के लिए कह देते हैं कि मां कुछ दिन में लौट आएंगी, लेकिन यह झूठ कब तक चलेगा, किसी को नहीं पता। परिवार के लोगों का कहना है कि अभी निक्की के मासूम बेटा को सच नहीं बताया है। ऐसे में इस मासूम बच्चे की परवरिश कैसे होगी।
दहेज प्रथा के खिलाफ विचार गोष्ठीदूसरी ओर, ग्रेटर नोएडा में बढ़ती दहेज हत्याओं और सोशल मीडिया पर गलत रील्स के दुष्प्रभावों को देखते हुए अभिशाप निवारण समिति ने दहेज प्रथा के खिलाफ विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इसका उद्देश्य समाज को जागरूक करना और सुधारात्मक कदमों पर चर्चा करना था।
दादरी में निक्की को श्रद्धांजलि दीवहीं, दादरी में रेलवे रोड स्थित बालाजी फार्म में आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद गौतमबुद्धनगर की ओर से निक्की को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दहेज जैसी कुनीति को मिटाने पर चर्चा की।
सोते सोते अचानक उठकर पूछता है मम्मी कब आएंगी, तो कभी आंगन में खेलते-खेलते मां का नाम लेकर मौसी के पास दौड़ जाता है। बेटा हर वक्त मां की गोदी और उसके दुलार को खोजता है। परिवार की आखों में आंसू है, लेकिन दिल इतना टूटा कि हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। वे सिर्फ बच्चे को बहलाने के लिए कह देते हैं कि मां कुछ दिन में लौट आएंगी, लेकिन यह झूठ कब तक चलेगा, किसी को नहीं पता। परिवार के लोगों का कहना है कि अभी निक्की के मासूम बेटा को सच नहीं बताया है। ऐसे में इस मासूम बच्चे की परवरिश कैसे होगी।
दहेज प्रथा के खिलाफ विचार गोष्ठीदूसरी ओर, ग्रेटर नोएडा में बढ़ती दहेज हत्याओं और सोशल मीडिया पर गलत रील्स के दुष्प्रभावों को देखते हुए अभिशाप निवारण समिति ने दहेज प्रथा के खिलाफ विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इसका उद्देश्य समाज को जागरूक करना और सुधारात्मक कदमों पर चर्चा करना था।
दादरी में निक्की को श्रद्धांजलि दीवहीं, दादरी में रेलवे रोड स्थित बालाजी फार्म में आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद गौतमबुद्धनगर की ओर से निक्की को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दहेज जैसी कुनीति को मिटाने पर चर्चा की।
You may also like
Travel Tips: आप भी जा सकते हैं अभी घूमने के लिए देश के इन नेशनल पार्क में, मिलेगा इतना कुछ की हो जाएंगे...
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' वाले बयान पर किया पलटवार
नो हेलमेट, नो फ्यूल : गौतमबुद्ध नगर में एक माह का सड़क सुरक्षा अभियान शुरू
Box Office Collection: तीन दिनों में ही फिल्म परम सुंदरी ने कर लिया है इतने करोड़ का बिजनेस
UAE vs AFG T20I Prediction: यूएई बनाम अफगानिस्तान! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी