गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने धुबरी जिले में दुर्गा पूजा के दौरान शूट एट साइट का आदेश जारी रहेगा। इसकी वजह है भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं। उन्होंने कहा कि शूट एट साइट का आदेश इससे पहले 13 जून को सांप्रदायिक हिंसा के बाद लागू किया गया था। दुर्गा पूजा के दौरान कोई अशांति न हो इसलिए यह आदेश लागू रहेगा।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर धुबरी और दक्षिण सालमारा को खास चिंता वाले इलाके माने हैं। हमें दूसरे जिलों में कोई परेशानी नहीं है। हमारी चिंता धुबरी और दक्षिण सालमारा ही हैं, क्योंकि ये इलाके बॉर्डर से लगे हैं।
धुबरी और सालमारा इलाके संवेदनशीलहिमंत ने कहा कि हाल ही में धुबरी में लोगों को बांग्लादेश से कॉल आ रहे थे। इलाके में बहुत सी असंवेदनशील गतिविधियां हो रही हैं। दुर्गा पूजा के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर हम अलर्ट हैं। कोई हिंसा या अशांति न फैले इसलिए हमने पहले जो 'शूट-एट-साइट' का आदेश दिया था, उसे रद्द न करते हुए आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रात को कोई संदिग्ध गतिविधियां करते नजर आएगा तो उसे गोली मार दी जाएगी।
बांग्लादेश से आ रहे धमकी भरे कॉलमुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि इलाके के लोगों को धमकी भरे कॉल आ रहे थे। जांच के बाद पता चला कि ये कॉल्स बांग्लादेश से आ रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने यह पता लगा लिया है कि ये धमकी वाले कॉल किसने किए। जांच अंतिम चरण में है। हमने अली हुसैन बेपारी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी JNB से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि अली हुसैन बेपारी ने ही लोगों के नंबर बांग्लादेश में दिए थे।
कौन है गिरफ्तार किया गया शख्सहिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि आरोपी अली हुसैन बेपारी नाम के इस शख्स का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी जेल जा चुका है। वह जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) नाम के संगठन से जुड़ा है। सीएम ने कहा कि हम जल्द ही पता लगा लेंगे कि धुबरी में लोगों को सीमा पार से कॉल कैसे आ रहे थे।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर धुबरी और दक्षिण सालमारा को खास चिंता वाले इलाके माने हैं। हमें दूसरे जिलों में कोई परेशानी नहीं है। हमारी चिंता धुबरी और दक्षिण सालमारा ही हैं, क्योंकि ये इलाके बॉर्डर से लगे हैं।
धुबरी और सालमारा इलाके संवेदनशीलहिमंत ने कहा कि हाल ही में धुबरी में लोगों को बांग्लादेश से कॉल आ रहे थे। इलाके में बहुत सी असंवेदनशील गतिविधियां हो रही हैं। दुर्गा पूजा के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर हम अलर्ट हैं। कोई हिंसा या अशांति न फैले इसलिए हमने पहले जो 'शूट-एट-साइट' का आदेश दिया था, उसे रद्द न करते हुए आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रात को कोई संदिग्ध गतिविधियां करते नजर आएगा तो उसे गोली मार दी जाएगी।
बांग्लादेश से आ रहे धमकी भरे कॉलमुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि इलाके के लोगों को धमकी भरे कॉल आ रहे थे। जांच के बाद पता चला कि ये कॉल्स बांग्लादेश से आ रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने यह पता लगा लिया है कि ये धमकी वाले कॉल किसने किए। जांच अंतिम चरण में है। हमने अली हुसैन बेपारी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी JNB से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि अली हुसैन बेपारी ने ही लोगों के नंबर बांग्लादेश में दिए थे।
कौन है गिरफ्तार किया गया शख्सहिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि आरोपी अली हुसैन बेपारी नाम के इस शख्स का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी जेल जा चुका है। वह जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) नाम के संगठन से जुड़ा है। सीएम ने कहा कि हम जल्द ही पता लगा लेंगे कि धुबरी में लोगों को सीमा पार से कॉल कैसे आ रहे थे।
You may also like
अगर इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं`
भारत-अफ्रीका व्यापार 100 अरब डॉलर के पार : कीर्ति वर्धन सिंह
विरार हादसा: सीएम फडणवीस का ऐलान, 'मृतकों के परिजनों को मिलेगी 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद'
गुजरात : बैंक में मिलेगा मां का दूध, अहमदाबाद सिविल अस्पताल में मदर मिल्क सेंटर का उद्घाटन
टैरिफ को लेकर अमेरिका का फैसला काफी जटिल, कूटनीति इसे उलझा रही: पूर्व राजनयिक डोनाल्ड हेफ्लिन