इंदौर: शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के उमरीखेड़ा में शनिवार शाम एक सनसनीखेज घटना हुई। यहां जे.जे. फॉर्म हाउस के बाहर पानी भर रहे एक व्यक्ति को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय मदन यादव के रूप में हुई है। पत्नी के साथ भर रहे थे पानीजानकारी के अनुसार, मदन यादव अपनी पत्नी के साथ फॉर्म हाउस के पास पानी भर रहे थे। इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज आई और मदन जमीन पर गिर पड़े। गोली उनकी कमर के पास लगी थी। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। मदन की पत्नी ने तुरंत फॉर्म हाउस के भीतर जाकर वहां मौजूद लोगों को घटना की जानकारी दी। फरार हुए फार्म हाउस मालिकइसके बाद फॉर्म हाउस मालिक विवेक सिंघल व उसका बेटा घायल मदन व उनकी पत्नी को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद विवेक सिंघल और उसका बेटा अस्पताल से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिसघटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने नवभारत टाइम्स को बताया कि घटना शाम करीब 6 से 7 बजे की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना के समय विवेक सिंघल, उनकी पत्नी और बेटा फॉर्म हाउस में मौजूद थे। पुलिस को घटनास्थल से पांच चले हुए कारतूस के खोखे मिले हैं। फॉर्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और फॉर्म हाउस के गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, विवेक सिंघल की तलाश में टीमें रवाना कर दी गई है। दहशत में रहवासीइस घटना के बाद स्थानीय रहवासी दहशत में हैं। उनका कहना है कि इससे पहले भी फॉर्म हाउस से गोली चलने की आवाजें आती रही हैं। फॉर्म हाउस के पास ही दो स्कूल सन मरीनो और जे.जे. पब्लिक स्कूल स्थित हैं। रहवासियों का कहना है कि अगर यह घटना स्कूल टाइम में होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
You may also like
दो लड़कियों को एक साथ डेट करना युवक को पड़ा भारी, दोनों युवतियों ने यूँ सिखाया सबक़ ⁃⁃
हमें मुस्लिम परस्त कहते रहो फर्क नहीं पड़ता… कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने क्यों दिया ऐसा बयान..
विशाल ददलानी ने 6 साल बाद क्यों छोड़ा 'इंडियन आइडल' शो?
पैरों से लाचार हैं शेख साहब, लेकिन रखी है 17 बीवियां, 84 बच्चों के हैं अब्बा जान ⁃⁃
Democratic Senators Question Google and Microsoft Over AI Cloud Partnerships Amid Antitrust Concerns