पटना: बिहार की राजधानी पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। आनंदपुरी मोहल्ले में गुरुवार की रात एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। संजना सिंह नाम की इस युवती के शरीर पर चाकू से कई वार किए गए। फिर, रसोई गैस सिलेंडर का पाइप उसके मुंह में डालकर आग लगा दी गई। संजना एक प्रशिक्षु दारोगा की बहन थी और सीजीएल परीक्षा पास कर चुकी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी संजनासंजना सिंह (27 ) मुजफ्फरपुर की रहने वाली थीं। वह पिछले छह महीनों से पटना में किराए पर अकेली रह रही थीं। उनके भाई सौरव सिंह एक प्रशिक्षु दारोगा हैं। वह राजगीर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग ले रहे हैं। संजना अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं। हैरानी की बात यह है कि संजना का शव बिस्तर पर मिला। कमरे में आग लगी हुई थी, लेकिन किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। कमरे की बत्तियां बुझी हुई थीं। एफएसएल (FSL) की टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं। बिस्तर की चादर पर खून के धब्बे भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि जब नौकरानी काम करने गई तो उसे कुछ शक हुआ। उसने बत्ती जलाकर देखा तो संजना का शव बिस्तर पर वीभत्स हालत में पड़ा था। नौकरानी की चीख सुनकर मकान मालिक वहां पहुंचे। फिर उन्होंने पुलिस को खबर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच (PMCH) भेज दिया गया है। एसकेपुरी थाने के थानेदार प्रभात कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सौरव वहां पहुंच गए। पुलिस उनसे भी जानकारी ले रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। सुबह 10 बजे हुई थी मां से बातसंजना ने आखिरी बार अपनी मां से सुबह करीब दस बजे बात की थी। इसके बाद से उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा था. परिवार वालों ने सोचा कि काम में व्यस्त होने के कारण उन्होंने मोबाइल चार्ज नहीं किया होगा। उन्हें लगा कि बैटरी खत्म होने की वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने संजना का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने आखिरी बार किससे बात की थी और कौन उनके कमरे में आया था। मामले की जांच कर रही पुलिसपुलिस को लगता है कि संजना के कमरे में आए व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट की होगी। उसे इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह बेहोश हो गईं। इसके बाद वह रसोईघर से सिलेंडर लाया और गैस का पाइप उनके मुंह में डालकर आग लगाकर भाग गया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही खुलासा होने की संभावना है।
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 17 मई 2025 : व्यापार में धन लाभ होने के योग, जीवनसाथी की सेहत पर दें ध्यान
न जॉब की टेंशन, न सिक्योरिटी की चिंता...2025 में विदेश में पढ़ने के लिए ये हैं 5 सबसे अच्छे देश
17 मई की सुबह इन 6 राशि वालो की अचानक खुलेगी किस्मत, रातो – रात चमक जायेगा भाग्य
टेस्ट में क्रिस गेल पर भारी अपने पुज्जी भाई! चेतेश्वर पुजारा के आंकड़े देखकर होश उड़ जाएंगे
आज का कर्क राशिफल, 17 मई 2025 : दिन खर्चीला रह सकता है, संयम से चलें