चंडीगढ़ : लंबे इंतजार के बाद हरियाणा कांग्रेस में संगठन विस्तार की प्रक्रिया पूरी करते हुए नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची में 22 जिला अध्यक्षों समेत कुल 32 जिलों और शहरी इकाइयों के अध्यक्षों के नाम शामिल हैं।
पार्टी आलाकमान से चर्चा के बाद सूची तैयार
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन नामों का चयन जातीय समीकरण, क्षमता और समर्पण को ध्यान में रखकर किया गया है। अंतिम सूची को तैयार करने से पहले राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
Hon'ble Congress President Shri @kharge has approved the proposal for the appointment of Presidents of the District Congress Committees of Haryana, with immediate effect. pic.twitter.com/VHYCwuYp3Z
— Congress (@INCIndia) August 12, 2025
11 साल से अटका था संगठन विस्तार
हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के चलते 11 वर्षों से संगठन का विस्तार लंबित था। इसे आगे बढ़ाने के लिए राहुल गांधी ने 4 जून को हरियाणा का दौरा कर एआईसीसी और पीसीसी के पर्यवेक्षकों से मुलाकात की और संगठन निर्माण का टास्क सौंपा।
जिले-दर-जिले फीडबैक और पैनल तैयार
राहुल गांधी के निर्देश पर नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सभी 22 जिलों का दौरा किया। इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर जिलाध्यक्ष पद के आवेदकों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए। छह-छह नामों के पैनल बनाकर प्रदेश प्रभारी को भेजे गए। इसके बाद केसी वेणुगोपाल और बीके हरिप्रसाद ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ वन-टू-वन चर्चा कर अंतिम पैनल तैयार किया। नई नियुक्तियों को संगठन सृजन अभियान के तहत लागू किया गया है। पार्टी का मानना है कि इन बदलावों से प्रदेश में संगठनात्मक ढांचा मजबूत होगा और आगामी चुनावी तैयारियों में तेजी आएगी।
You may also like
Will Donald Trump Succeed In Stopping Russia-Ukraine War: पुतिन से बातचीत कर रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकवाने में सफल होंगे डोनाल्ड ट्रंप?, जानिए आखिर राह में कौन सी अड़चनें हैं
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ 70 सालों से कर रहाˈ था मंदिर की रखवाली अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान
वैश्विक तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में UNGA 2025 को संबोधित करेंगे
Rajasthan: जयपुर में पहली बार होगा आर्मी-डे परेड का आयोजन, भारत की ताकत और समृद्ध संस्कृति की झलक दिखेगी
Rohit Sharma ने डांस फ्लोर पर लगा दी थी आग! क्या आपने देखा है Hitman का ये वायरल Dance Video