अगली ख़बर
Newszop

अरे हीरो... शुभमन गिल ने आकर कंधे पर रखा हाथ, रोहित शर्मा ने नए कप्तान को गले लगा लिया

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए खिलाड़ी रवाना हो गए हैं। पर्थ स्टेडियम में पहला मुकाबला होना है। इसके बाद एडिलेड और सिडनी में मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज में शुभमन गिल भारतीय वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। अभी तक रोहित शर्मा के पास यह जिम्मेदारी थी। सीरीज के लिए टीम घोषित करने के दौरान चयनकर्ताओं ने बताया कि रोहित की जगह गिल को वनडे का कप्तान बनाया गया है।

रोहित और विराट से मिले गिल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने नए कप्तान शुभमन गिल से गर्मजोशी से मुलाकात की। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यह पल कैद है। वीडियो में रोहित शर्मा कुछ कर रहे थे। तभी शुभमन गिल आकर पीछे से उनके कंधे पर हाथ रखते हैं। रोहित ने पीछे मुड़कर देखा और कहा, 'अरे हीरो, क्या हाल है भाई?' दोनों मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को गले लगाते हैं।


इसके बाद टीम बस में शुभमन गिल विराट कोहली से मिले। विराट भी रोहित की तरह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। वह नए उपकप्तान श्रेयस अय्यर के साथ आगे की सीट पर बैठे हुए थे। गिल ने आकर विराट कोहली से भी हाथ मिलाया। विराट ने उनकी पीठ थपथपाते हैं। फिर अपने उपकप्तान से मिलकर शुभमन गिल पीछे की तरफ चले गए।

विश्व कप के बाद पहली बार टक्कर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 विश्व कप का खिताबी मुकाबला खेला गया था। उसके बाद से दोनों टीमों के बीच टी20 और टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। पहली बार दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था। टीम इंडिया टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी लेकिन सबसे बड़े मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें