Top News
Next Story
Newszop

ब्रिटेन की टॉप यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर नर्स बनने का मौका, लाखों रुपये की मिलेगी सैलरी, जानें किन शर्तों पर होगा एडमिशन

Send Push
UK Nurse Jobs: ब्रिटेन की एसेक्स यूनिवर्सिटी ने नर्सिंग में अपने इनोवेटिव इंटीग्रेटेड मास्टर्स इन साइंस (MSci) कोर्स का ऐलान किया है। इस कोर्स से छात्रों को एडल्ट एंड मेंटल हेल्थ नर्सिंग में ड्यूल डिग्री मिलेगी। नर्सिंग में इंटीग्रेटेड मास्टर्स इन साइंस (MSci) कोर्स चार साल तक पढ़ाया जाएगा, जिसमें छात्रों को नर्सिंग की दो फील्ड्स में काम करने के लिए जरूरी स्किल और नॉलेज दी जाएगी। इससे छात्र ना सिर्फ फिजिकल बल्कि मेंटल हेल्थकेयर सेक्टर में भी काम करने के लिए काबिल हो पाएंगे। कोर्स का स्ट्रक्चर ऐसा है कि इसमें 50 फीसदी प्रोग्राम क्लिनिकल प्रैक्टिस पर आधारित है, जबकि 50 फीसदी थ्योरी स्टडी पर बेस्ड है। इस तरह छात्रों को नर्सिंग के मूल सिद्धांत सीखते हुए हेल्थकेयर की कई फील्ड्स में एक्सपीरियंस हासिल करने का मौका मिलेगा। स्टूडेंट्स शुरू के तीन साल एडल्ट या मेंटल हेल्थ नर्सिंग में स्पेशलाइजेशन करेंगे। उनके पास थर्ड ईयर के बाद ड्यूल डिग्री हासिल करने का मौका होगा। फाइनल ईयर में उन्हें नर्सिंग के सिद्धांत सिखाकर ग्रेजुएट किया जाएगा। पढ़ाई पूरी करने के बाद कहां मिलेगी नौकरी?नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को ब्रिटेन के एक्सेक्स में नौकरी दी जाएगी। उनके पास ऑप्शन होगा कि वे नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) या प्राइवेट अस्पतालों में नौकरी कर सकें। इस कोर्स में भारतीय भी एडमिशन ले सकते हैं। ब्रिटेन में नर्स की औसतन सैलरी 25,655 पाउंड (26 लाख रुपये) से लेकर 31,534 पाउंड (32 लाख रुपये) तक होती है। एक्सपीरियंस बढ़ने पर सैलरी भी बढ़ती जाती है। ब्रिटेन में नर्स की पॉजिशन के लिए वीजा भी काफी ज्यादा आसानी से मिल जाता है। कोर्स के लिए क्या शर्तें पूरी करनी होंगी?नर्सिंग के कोर्स में उन छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा, जिनके पास ए-लेवल पर न्यूनतम BBC-CCD या उसके बराबर क्वालिफिकेशन हो। आवेदकों के पास IELTS का 7.0 बैंड का स्कोर होना चाहिए, जिसमें लिखने में कम से कम 6.5 बैंड और अन्य सेक्शन में 7.0 बैंड स्कोर होना अनिवार्य है। अगर कोई छात्र एनएसएस लर्निंग सपोर्ट फंड के लिए एलिजिबिल होगा तो उसे पढ़ाई के लिए सलाना 5000 पाउंड (5.5 लाख रुपये) भी मिल सकते हैं। इसके अलावा भी उसे अन्य फंड दिए जा सकते हैं। इस कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों को ड्यूल रजिस्ट्रेशन की भी इजाजत दी गई है। इसका मतलब है कि वे नर्सिंग एंड मिडवाइफरी काउंसिल (NMC) में एडल्ट और मेंटल हेल्थ नर्स के तौर पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। इस कोर्स के लिए एसेक्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है। कैसी है एसेक्स यूनिवर्सिटी की रैंकिंग?ब्रिटेन में मेंटल हेल्थ नर्सिंग की रैंकिंग में एसेक्स यूनिवर्सिटी 11वें स्थान पर है। जनरल नर्सिंग के मामले में इसे 28वां स्थान मिला हुआ है। द मेल यूनिवर्सिटी गाइड 2025 के मुताबिक, नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कैटेगरी में यूनिवर्सिटी 23वें स्थान पर है। नेशनल स्टूडेंट सर्वे 2024 में एसेक्स यूनिवर्सिटी को मेंटल हेल्थ नर्सिंग में चौथा और एडल्ट नर्सिंग में 14वां स्थान दिया गया था।
Loving Newspoint? Download the app now