Next Story
Newszop

नैनीताल की इस जगह पर टूटकर पड़ रहे हैं सैलानी, इस साल आए 1,1,4740 पर्यटक, मस्त गाड़ी में बैठकर देखते हैं नजारा

Send Push
जैसे ही घूमने-फिरने का मौसम आता है, लोग बस एक जगह देखते हैं जो शहर से भी पास पड़े और जहां सबसे ज्यादा मजा आए, ऐसा ही कुछ नैनीताल की फेमस जगह जिम कॉर्बेट में देखने को मिल रहा है। यहां के लिए पर्यटकों का क्रेज ऐसा बढ़ता जा रहा है, जैसे मानों ये जगह नई-नई खुली हो। यही वजह है, इस बार कॉर्बेट पार्क ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कमाई के रिकार्ड तोड़कर 29.80 करोड़ रुपए की आय दर्ज की। आय के साथ-साथ यहां 33 प्रतिशत भारतीय और 23 प्रतिशत विदेशी पर्यटक भी देखने को मिले। वहीं बीते साल 2023-24 में कुल 344655 पर्यटकों से 23.29 करोड़ रुपए की आय देखी गई थी। बता दें, इस बार 114740 से भी ज्यादा पर्यटक यहां पहुंचे हैं। चलिए आपको बताते हैं लोगों की यहां के लिए दीवानगी के बारे में। (All photo credit:pexels.com)
देश ही दुनिया में भी मशहूर है image

कॉर्बेट नेशनल पार्क ना केवल देश में बल्कि दुनिया में भी काफी ज्यादा मशहूर है। एक तरह से उत्तराखंड की टॉप टूरिस्ट लिस्ट में जिम कॉर्बेट का नाम शामिल है और ये राज्य का गौरव भी है। देश में बाघों की संख्या के मुताबिक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व सबसे ऊपर है। इसलिए पर्यटकों की पहली पसंद कॉर्बेट पार्क में सफारी और नाइट स्टे रहता है। साल 2024-25 में कार्बेट पार्क को डे विजिट, नाइट स्टे, दो म्यूजियम से कुल 459395 देशी विदेशी पर्यटकों से, 29.80 करोड़ की आय हासिल हुई है।


आय बढ़ने की वजह है ये चीज भी image

रामनगर में स्थित जिम कॉर्बेट पार्क पर्यटकों की पहली पसंद तो है, दूसरा इसे शुल्क में बढ़ोतरी से भी अच्छी आय हुई है। 2023 के आखिर में कॉर्बेट पार्क में सफारी का परमिट शुल्क एक हजार से सीधा 3400 टैक्स हो गया था। इसी तरह नाइट स्टे और म्यूजियम का शुल्क भी सरकार की तरफ से बढ़ गया था। जिस कारण से 2023-24 में 23 करोड़ रुपए और 2024-25 में आय का आंकड़ा 29 करोड़ तक पहुंच गया।


दिन और रात में आने वाले पर्यटकों की संख्या image
  • डे विजिट व नाइट स्टे के पर्यटकों की - 335500
  • वहीं डे विजिट में आए भारतीय पर्यटक - 301100, विदेशी पर्यटक - 10300
  • रात में आए भारतीय पर्यटक - 23100, विदेशी पर्यटक - 1000​

यहां जीप सफारी की कीमत और सफारी जोन image
  • कीमत (भारतीय नागरिकों के लिए): 7500रु / - जीप ( मैक्सिमम 6 लोग और 1 बच्चा (5 से 12 साल के बीच) एक ही जीप में)
  • कीमत (विदेशी नागरिकों के लिए): 16000रु/ - जीप ( मैक्सिमम 6 लोग और 1 बच्चा (5 से 12 साल के बीच) एक ही जीप में)
  • जोन: बिजरानी / गर्जिया / झिरना / ढेला / दुर्गादेवी / फाटो / सीताबनीसमय: सुबह - 6:00 बजे से 9:00 बजे तकशाम - 2:30 बजे से 6:00 बजे तकक्या-क्या शामिल है:सीटीआर की अनुमति, जीप, ड्राइवर, परमिट, सभी एंट्री फीस और टैक्स।गाइड की फीस मेहमान को खुद मौके पर देनी होगी।होटल से पिकअप और ड्रॉप शामिल नहीं है।​

कैसे पहुंचे नैनीताल के जिम कॉर्बेट image

रामनगर, कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे पास का शहर है और यहीं पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (CTR) का हेडक्वार्टर भी है। यह छोटा सा शहर भारत के कई बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुरादाबाद, नैनीताल और बरेली से रेल और सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। रामनगर पहुंचने के बाद कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचने में सिर्फ आधा घंटा लगता है। रामनगर रेलवे स्टेशन से पार्क करीब 15 किलोमीटर दूर है।सड़क मार्ग से:रामनगर की सड़कें काफी अच्छी हैं और ये कई शहरों से जुड़ी हुई हैं। दिल्ली से कॉर्बेट नेशनल पार्क की दूरी करीब 260 किलोमीटर है। उत्तराखंड सरकार की बसें दिल्ली, मुरादाबाद, हल्द्वानी और नैनीताल से समय-समय पर चलती हैं जो सीधे कॉर्बेट तक जाती हैं।रेल मार्ग से:रामनगर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली, मुरादाबाद और बरेली जैसे कई बड़े शहरों से ट्रेनें आती हैं। दिल्ली से रामनगर के लिए सीधी ट्रेन भी चलती है। कुछ प्रमुख ट्रेनें जैसे रानीखेत एक्सप्रेस, कॉर्बेट लिंक एक्सप्रेस और काठगोदाम एक्सप्रेस आपको सीधे रामनगर पहुंचा देती हैं।

Loving Newspoint? Download the app now