वीडियो में करंट टिकट का टीटी ने मांगा जवाब टीटी यात्री से पहले आईडी के बारे में बोलते है कि आप अपने पास आईडी रखिए, आगे कोई टीटी देखे तो किसी भी तरह की बहस न हो। फिर उन्होंने करंट टिकट के बारे में पूछा तो शख्स ने जवाब दिया कि टिकट आज ही बुक किया है डेढ़ बजे किया है, उन्होंने कहा करंट टिकट 4 घंटे पहले खुलता है 5:25 बजे के आसपास खुला था तभी 1:25 बजे चार्ट तैयार हुआ। फिर टीटी ने भी समझाते हुए कहा कि कई लोगों को पता नहीं करंट टिकट के बारे, तो बता दें ये गाड़ी का चार्ट जो होता है, उससे 4 घंटा पहले मेन चार्ट तैयार होता है, फिर ट्रेन खुलने से आधा घंटा पहले तक बुकिंग कर सकते हो।
करंट टिकट की सुविधा कब देते हैं
भारतीय रेलवे करंट टिकट भी जारी करता है और ये सुविधा इमरजेंसी के वक्त बेहद उपयोगी रहती है, इस सुविधा के मुताबिक ट्रेन चलने से मिनटों पहले कंफर्म टिकट मिलती है। ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आप ले सकते हैं। हालांकि इसके बाद भी कई यात्री इस सुविधा के बारे में नहीं जानते।
बर्थ खाली होने पर भी देते हैं ये सुविधा
दरअसल कई बार ट्रेनों में बर्थ खाली रहती हैं और इनके रवाना होने से 3-4 घंटे पहले करंट टिकट IRCTC की साइट और टिकट विंडो दोनों पर मिलती है। तत्काल टिकट खरीदने पर आपको ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। वहीं करंट टिकट की बात करें तो करंट टिकट के मुताबिक आप आसानी से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए कोई भी एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना पड़ेगा।
रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद भी दी जाती हैं सुविधा
खास बात तो ये है रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद भी हमें कंफर्म टिकट दे सकते हैं। हर एक स्टेशन पर करंट टिकट का भी काउंटर रहता है। करंट टिकट काउंटर का काम है ट्रेन के छूटने से पहले खाली सीटों का रिजर्वेशन हो जाएं।
करंट टिकट कैसे कर सकते हैं बुक
ऐसा इसलिए होता है लोगों को सीट भी मिल जाती हैं और कोई भी सीट खाली नहीं जाती। आपको बता दें, इस सुविधा का लाभ आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से उठा सकते हैं। करंट टिकट उसी स्थिति में मिलती है, जब ट्रेन में बर्थ उपलब्ध हो।
You may also like
शिव मंदिर का गुंबद चोरी करने वाला गिरफ्तार
दरिंदे सैयद नसरूर ने काट दिए तीन गायों के थन, नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग ⁃⁃
PBKS vs RR, Play of the day : यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक ने राजस्थान की जीत में निभाई अहम भूमिका, बटोरी सुर्खियां
गौतम गंभीर की 3 बड़ी कमियां, जो बन रही हैं टीम इंडिया के लिए सिरदर्द, रोहित और विराट भी हुए प्रभावित ⁃⁃
पुलिस ने 8 साल के बच्चे को दी नई साइकिल, चोरी की कहानी ने सबको किया भावुक