एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली के तलाक की चर्चा लंबे समय से हो रही है। कई बार दावा किया गया कि इनका 14-15 साल का रिश्ता टूट गया है। बीते दिन तो ये भी कहा गया था कि जुलाई-अगस्त में दोनों ने कागज पर साइन भी कर दिया है और बच्चों की कस्टडी भी तय हो गई है। मगर इन सब अफवाहों पर फुलस्टॉप लगाते हुए एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है और कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है।
माही विज ने इंस्टाग्राम पर तलाक की एक रिपोर्ट पर गुस्सा जाहिर किया है। भड़कते हुए उन्होंने लिखा, 'झूठी खबरें पोस्ट न करें। मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी।' दरअसल, पोस्ट में लिखा था, 'क्या सब खत्म हो गया है? शादी के 14 साल बाद माही विज और जय भानुशाली तलाक ले रहे हैं। सोर्स ने कंफर्म किया है कि डिवोर्स पेपर साइन हो चुके हैं और जुलाई-अगस्त के बीच सबकुछ फाइनल भी हो गया है।'
साथ नहीं दिख रहे जय और माही
अब इसी पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए सबकी बोलती बंद करा दी है। मगर सवाल अभी भी लोगों के मन में है कि अगर इनका तलाक नहीं हो रहा है तो ये साथ नजर क्यों नहीं आते। बेटी तारा या तो पापा के साथ अलग वीडियो मे नजर आएगी या फिर माही के साथ अलग व्लॉग में। तीनों को साथ में देखे एक अरसा बीत गया है।
माही विज और जय भानुशाली की शादी
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि जब बेटी तारा का जन्मदिन था, तो कपल पार्टी में तो मौजूद थे लेकिन कटे-कटे दिखाई दे रहे थे। हालांकि पहले भी ऐसे तलाक की खबरें सामने आई हैं और सब पर ऐसे ही माही ने रिएक्ट किया है। दोनों ने 2011 में शादी की थी औ 2019 में IVF के जरिए मां बनी थीं। इसके अलावा उन्होंने हाउसहेल्पर के बच्चे राजवीर और खुशी को 2017 में गोद लिया था।
माही विज ने इंस्टाग्राम पर तलाक की एक रिपोर्ट पर गुस्सा जाहिर किया है। भड़कते हुए उन्होंने लिखा, 'झूठी खबरें पोस्ट न करें। मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी।' दरअसल, पोस्ट में लिखा था, 'क्या सब खत्म हो गया है? शादी के 14 साल बाद माही विज और जय भानुशाली तलाक ले रहे हैं। सोर्स ने कंफर्म किया है कि डिवोर्स पेपर साइन हो चुके हैं और जुलाई-अगस्त के बीच सबकुछ फाइनल भी हो गया है।'
साथ नहीं दिख रहे जय और माही
अब इसी पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए सबकी बोलती बंद करा दी है। मगर सवाल अभी भी लोगों के मन में है कि अगर इनका तलाक नहीं हो रहा है तो ये साथ नजर क्यों नहीं आते। बेटी तारा या तो पापा के साथ अलग वीडियो मे नजर आएगी या फिर माही के साथ अलग व्लॉग में। तीनों को साथ में देखे एक अरसा बीत गया है।
माही विज और जय भानुशाली की शादी
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि जब बेटी तारा का जन्मदिन था, तो कपल पार्टी में तो मौजूद थे लेकिन कटे-कटे दिखाई दे रहे थे। हालांकि पहले भी ऐसे तलाक की खबरें सामने आई हैं और सब पर ऐसे ही माही ने रिएक्ट किया है। दोनों ने 2011 में शादी की थी औ 2019 में IVF के जरिए मां बनी थीं। इसके अलावा उन्होंने हाउसहेल्पर के बच्चे राजवीर और खुशी को 2017 में गोद लिया था।
You may also like

आदिवासियों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा, भले ही जिंदगी चली जाए परवाह नहीं: शिवराज सिंह

उमा भारती ने फिर दोहराई 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ने की बात

स्वस्थ समाज की नींव और सतत चलने वाला संकल्प है पोषण माह : मंत्री निर्मला भूरिया

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान ने पहले T20I में जिम्बाब्वे को 53 रन से रौंदा, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

मप्रः मंत्री पटेल ने संविदा पंचायत कर्मियों के समय पर मानदेय भुगतान के दिए निर्देश




