टीवी सीरियल 'लाफ्टर शेफ्स 2' में अली गोनी की एंट्री होने जा रही है। अब इसका प्रोमो रिलीज होने गया है। अली की दमदार एंट्री से शो की पूरी कास्ट खुशी से झूम उठी है। इसके अलावा गुड न्यूज ये भी है कि रीम शेख भी शो में आ रही हैं। वीडियो में उनकी झलक तो नहीं दिखाई गई है, लेकिन आवाज जरूर सुनाई दी गई है। 'लाफ्टर शेफ्स 2' में कई पुराने कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो रही है। सबसे पहले करण कुंद्रा आए। उनकी जोड़ी एल्विश यादव से बनी है। उनके बाद निया शर्मा भी लौट आई हैं। निया और सुदेश लहरी की खट्टी-मीठी नोंकझोंक सबको बहुत पसंद है। और अब अली गोनी भी लौट आए हैं। 'लाफ्टर शेफ्स 2' का प्रोमो इस प्रोमो में दिखाया गया है कि अली गोनी नकली सिलेंडर रखकर सेट पर आते हैं। जब होस्ट भारती सिंह कहती हैं कि वो उनके लिए जगह नहीं है तो वो अपना काउंटर भी लेकर आते हैं। इसके बाद जब चर्चा होती है कि अली का पार्टनर कौन होगा, तो बैकग्राउंड से किसी लड़की की आवाज आती है। फैंस का कहना है कि ये और कोई नहीं, बल्कि रीम शेख हैं। 'लाफ्टर शेफ्स 2' में हैं ये सितारे 'लाफ्टर शेफ्स 2' में निया शर्मा सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे विक्की जैन, कश्मीरा शाह कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य करण कुंद्रा, रुबीना दिलैक और एल्विश यादव नजर आ रहे हैं। इस शो को आप कलर्स चैनल और जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। इस शो के पहले सीजन को बहुत पसंद किया गया था।
You may also like
उम्र बढ़ाने के लिए दुनिया का यह है सबसे अच्छा फल इसके बारे में आप भी जरूर जाने
कम पानी पीने वाले हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है किडनी की ये बीमारी. जानिए कितना करना चाहिए पानी का सेवन ☉
पति की इस कमी की वजह से दामाद संग भागी सास, खुद पुलिस के सामने बताई वजह
अवैध खनन के खिलाफ सरकार उठाएगी सख्त कदम
बेहद ही काम की चीज है हरी इलायची, रोज इसे खाने से दूर हो जाते हैं ये घातक रोग ☉