बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी बीते कुछ समय से स्क्रीन से तो गायब हैं। लेकिन पब्लिक अपीयरेंस देती रहती हैं। उन्हें बीती रात 13 अप्रैल को एक इवेंट में स्पॉट किया गया। जहां उनकी अतरंगी ड्रेस ने सबका ध्यान खींच लिया। एक्ट्रेस लोगों की आलोचनाओं का शिकार हुईं और यूजर्स ने एक्ट्रेस को उर्फी जावेद की बहन कहना शुरू कर दिया। तनीषा मुखर्जी 47 साल की हैं और अभी भी कुंवारी हैं। उन्होंने 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' के अलावा 'झलक दिखला जा' भी किया था। लेकिन किसी का भी टाइटल जीत नहीं सकी थीं। हालांकि वह अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। उन्हें मां तनुजा और बहन काजोल के साथ अक्सर देखा जाता है। मगर अब वह कुछ रेट्रो लुक में नजर आईं, जिससे उनका वीडियो वायरल हो गया। तनीषा मुखर्जी के आउटफिट ने खींचा ध्यानकाजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने ब्लैक कलर के नेट से बनी ड्रेस पहनी थी और कुछ हिस्सों पर ही बड़े-बड़े फूल लगे थे, जो उनके ऊपरी और निचले हिस्सों को कवर कर रहा था। अब जब वह रोड से चलकर रेड कार्पेट तक आईं, तो उन्हें देख लग रहा था कि वह खुद भी कम्फर्टेबल नहीं हैं। मगर उन्होंने किसी खास कारण से इसे कैरी किया था। बालों का जूड़ा बना या था और एक हैट वैला हेयरबैंड लगाया था। जो उन्हें प्रिेंसेस लुक दे रहा था। तनीषा मुखर्जी के वीडियो पर लोगों का रिएक्शनअब तनीषा को देखकर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, 'छुपाना भी नहीं आता, दिखाना भी नहीं आता।' एक ने लिखा, 'उर्फी जावेद की बहन कुल्फी।' एक ने लिखा, 'स्टाइलिस्ट को बुलाकर 2 चमाट जरूर लगाना चाहिए।' एक ने लिखा, 'बहुत ही वाहियात ड्रेसिंग स्टाइल है।' एक ने लिखा, 'मच्छरदानी पहनकर आ गई।' एक ने लिखा, 'मुझे डर है कि कहीं कोई भूखी बकरी न आ जाए।' एक ने लिखा, 'उर्फी बेकार बदनाम है।' एक ने लिखा, 'क्या काजोल ने तुम्हें इस तरह घर से निकलते हुए देखा?' एक ने कहा, 'इतने पैसे खर्च करने के बाद ये ड्रेस मिली।'
You may also like
पंचर की दुकान पर खड़े तीन लाेगाें को कैंपर ने कुचला
Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाला निकला मानसिक रूप से बीमार
जाति जनगणना का मामला कर्नाटक सरकार पर छोड़ दिया गया, मैंने रिपोर्ट नहीं देखी: मल्लिकार्जुन खड़गे
'आईएमईसी' के जरिए विश्व से संपर्क स्थापित करने का विश्वसनीय सेतु बनेगा 'भारत' : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
Tragedy in Udaipur: Siblings Burnt Alive in Hut Fire, Parents Hospitalized