Next Story
Newszop

मोहम्मद यूनुस घबराए थे... पीएम मोदी और बांग्लादेशी नेता की मुलाकात पर बोले पाकिस्तानी एक्सपर्ट, बताया भारत ने क्यों नहीं दिया भाव

Send Push
बैंकॉक/इस्लामाबाद: आखिरकार बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हो गई। शुक्रवार को दोनों नेताओं के बीच बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के इतर बैठक हुई है। बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना सरकार के पतन के बाद दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की यह पहली मुलाकात है, जिसके चलते इस पर सभी की नजर थी। इस मुलाकात की चर्चा पाकिस्तान में भी हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मुलाकात में मोहम्मद यूनुस मोदी के सामने बहुत ही घबराए और कमजोर शख्सियत के रूप में नजर आ रहे थे। घबराए हुए थे मोहम्मद यूनुसपाकिस्तानी विशेषज्ञ कमर चीमा ने मोदी और यूनुस की मुलाकात का विश्लेषण करते हुए कहा कि मोहम्मद यूनुस जब पीएम मोदी से मिलने के लिए पहुंचे तो बेहद घबराए हुए थे। चीमा ने कहा इस दौरान पीएम मोदी की बॉडी लैंग्वेज देखने लायक थी। उन्होंने पीएम मोदी की अन्य विश्व नेताओं के साथ मुलाकात का जिक्र किया और बताया कि वहां कैसे मिलते है। इसके उलट जब मोदी ने यूनुस से हाथ मिलाया तो कोई खास आई कॉन्टैक्ट नहीं किया। यूनुस की कमजोरी आई सामनेचीमा ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच 40 मिनट तक मुलाकात हुई, जो कि बहुत ज्यादा नहीं है। इसके अलावा चीमा ने एक और बात की तरफ ध्यान दिलाया जो यूनुस की कमजोरी साबित करती है। उन्होंने कहा, 'जब मोहम्मद यूनुस बातचीत कर रहे थे, तो उनके हाथ में कागज था। वहीं, नरेंद्र मोदी के हाथ में कुछ नहीं था।... जब आप पेपर लेकर बैठते हैं तो इसका मतलब है कि आप कुछ अनुरोध करना चाहते हैं और अगर खाली हाथ बैठते हैं तो इसका मतलब है कि आपको किसी चीज की चिंता नहीं है।' कमर चीमा ने आगे बताया कि मोदी ने मोहम्मद यूनुस के साथ आए प्रतिनिधिमंडल का तो इंतजार तक नहीं किया। यानी उसकी परवाह ही नहीं की। इससे पता लगता है कि बहुत ही रूखे माहौल में ये मुलाकात हुई है। इसके अलावा भारतीय पक्ष ने मीडिया को इस बारे में जानकारी भी नहीं दी, लेकिन बांग्लादेश हर अपडेट देता रहा। दबे नजर आए मोहम्मद यूनुसमुलाकात के दौरान मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी की एक तस्वीर भेंट की थी। यह मुंबई के एक कार्यक्रम की तस्वीर थी, जिसमें पीएम मोदी यूनुस को गोल्ड मेडल देते नजर आ रहे हैं। चीमा ने इस तस्वीर को गिफ्ट करने का भी विश्लेषण किया और कहा कि इससे यूनुस ने खुद को नीचा दिखाया है। उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि आप मुझे जानते हैं, मैं आपको जानता हूं।' चीमा ने पूरे माहौल को बांग्लादेश के लिए बहुत सख्त बताया।
Loving Newspoint? Download the app now