Next Story
Newszop

Mustafabad Building Collapse : दिल्ली के मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरने से 4 की मौत, कई लोग मलबे में फंसे

Send Push
दिल्ली के मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरने से 4 की मौत, कई लोग मलबे में फंसे

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके के दयालपुर स्थित शक्तिविहार में देर रात एक चार मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत दमकल विभाग की पांच गाड़ियां, डॉग स्क्वॉड, NDRF और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।

राहत-बचाव कार्य जारी

अब तक मलबे से 10 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि लगभग 20-25 लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय निवासी भी बचाव कार्य में टीमों की सहायता कर रहे हैं।

हादसे की सूचना देर रात मिली

दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने जानकारी दी कि हादसे की सूचना रात करीब 2:50 बजे मिली थी। हादसे की सूचना पर राहत-बचाव टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। हादसे के शिकार लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह बीती रात हुई भारी बारिश और आंधी-तूफान को माना जा रहा है।

पहले भी हो चुका है हादसा

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के मधु विहार इलाके में भी निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने की घटना सामने आई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल हुए थे। यह हादसा भी तेज आंधी के दौरान हुआ था।

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now