भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ देश का प्रतिनिधिमंडल 6 अप्रैल से 11 अप्रैल तक पुर्तगाल और स्लोवाकिया की यात्रा पर जाएगा। जिसमें केंद्रीय मंत्री निमूबेन बभनिया के साथ देश से केवल दो सांसदों का चयन किया गया है, जिसमें दंडक वलसाड-डांग से लोकसभा सांसद धवलभाई पटेल और संध्या राय देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पारस्परिक व्यापारिक संबंध विकसित करने के प्रयास
महामहिम राष्ट्रपति की पुर्तगाल और स्लोवाकिया यात्रा के दौरान दोनों देशों के साथ भारत के राजनीतिक संबंध और व्यापार वार्ताएं प्रगाढ़ होंगी। इन दोनों देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को विकसित करने से संबंधित मामलों पर भी चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही राष्ट्रपति और प्रतिनिधिमंडल को राष्ट्रीय सम्मान भी दिया जाएगा।
सांसद धवलभाई पटेल राष्ट्रपति के साथ विदेश यात्रा पर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही केंद्र सरकार में युवा और शिक्षित सांसदों को काफी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके तहत विदेश जाने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल में वलसाड-डांग के सांसद धवलभाई पटेल को शामिल किया गया है। जिसे वलसाड, डांग और नवसारी जिलों के लिए ऐतिहासिक क्षण माना जाएगा।
सांसद को सौंपी गई नई जिम्मेदारी
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले सांसद धवलभाई पटेल ने देश के प्रधानमंत्री के साथ सौहार्दपूर्ण मुलाकात की थी और सांसद के रूप में अपने एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया था। उन्हें प्रेरित करने और संतुष्ट करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा यह विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।
The post first appeared on .
You may also like
ध्वजारोहण कर किया भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रमों का शुभारम्भ
एआई के इस युग में नैतिकता की भी जरूरत: डॉ. चिन्मय
देश-विदेश के साधकों ने इदं न मम के भाव से की नवरात्र साधना की पूर्णाहुति
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक? ⁃⁃
रामनवमी के दिन इन राशि वाले जातको को हो सकता है अपनी गलती का एहसास