News India Live, Digital Desk: पंजाबी सुपरस्टार और बॉलीवुड एक्टर इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं। वे आज दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2025 में डेब्यू करने जा रहे हैं। दिलजीत अपने इस खास मौके पर बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ हर छोटी-बड़ी जानकारी शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मेट गाला 2025 के इनविटेशन कार्ड को पंजाबी अंदाज में पढ़ते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिलजीत पंजाबी भाषा में मजाकिया अंदाज में कहते नजर आ रहे हैं कि अब उनके दोस्त उन्हें शादी का न्योता न भेजें क्योंकि उनके पास सबसे प्रतिष्ठित इवेंट मेट गाला का न्योता आ चुका है। दिलजीत ने कार्ड पढ़ते हुए बताया कि इस बार मेट गाला की थीम ‘Black Dandyism’ होगी। उन्होंने होस्ट अन्ना विंटोर के बारे में बात की और डिनर की डिटेल्स भी बड़े ही मजेदार तरीके से शेयर की।
फैंस दिलजीत के इस मजेदार वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। कई फैंस ने इस मौके पर उन्हें गर्व से भर देने वाली प्रतिक्रियाएं दी हैं। बता दें, दिलजीत के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी इस साल मेट गाला में अपना डेब्यू करने वाले हैं।
You may also like
दिव्यांगों का मज़ाक उड़ाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना समेत पाँच को भेजा नोटिस
.घर में ही बनाया हुआ था ब्यूटी पार्लर, महिलाओं का खूब होता था आना-जाना, जब लोगों ने देखा अंदर का नजारा तो 〥
शादी में तंदूर रोटी को लेकर विवाद, दो युवकों की हुई मौत
लखनऊ में बनेगा चार लेन का नया आर्च पुल, पांच लाख लोगों को मिलेगी राहत
घर के बाहर सोती थी महिला, लेटती थी पोती के साथ, बेटे को हुआ शक, रात में देखा तो▫ 〥