नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस समय इजरायल दौरे पर हैं। इस दौरान यरुशलम में उनकी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बड़े ही गर्मजोशी के साथ मुलाकात हुई। नेतन्याहू ने जेडी वेंस का स्वागत करते हुए हाल ही के दिनों में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए अमेरिका और इजरालय के मजबूत होते संबंधों पर बात की। साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुरजोर प्रशंसा करते हुए उनकी शान में कसीदे पढ़े। नेतन्याहू ने कहा, कुछ दिन पहले, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी ऐतिहासिक इजरायल यात्रा पर आए थे जो हमारे देश के इतिहास में अंकित रहेगी। आज उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यात्रा हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
VIDEO | US Vice President JD Vance met Israeli PM Benjamin Netanyahu at Prime Minister's Office in Jerusalem.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 22, 2025
Netanyahu says, "A few days ago, we had a historic visit by President Trump that will be etched in the annals of our nation's history. We're fortunate today to have a… pic.twitter.com/hcwTrcM5Ax
नेतन्याहू ने कहा, पिछले एक साल में, अमेरिका के साथ हमारा एक बेजोड़ गठबंधन और साझेदारी रही है। यह मध्य पूर्व को बदल रहा है और यह दुनिया को भी बदल रहा है। यह न केवल सुरक्षा के लिए, बल्कि शांति के विस्तार के लिए भी अवसर पैदा करता है, जिस पर हम बहुत लगन से काम कर रहे हैं और यह बेजोड़ है। मैं अमेरिका के साथ इस साझेदारी और हमें मिले उसके सहयोग का स्वागत करता हूं। मैं यहां कुछ वर्षों से हूं और मैं कई प्रशासनों में रहा हूं लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि जो ट्रंप ने किया ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। राष्ट्रपति ट्रम्प ने भी कहा कि यह एक ऐसी साझेदारी है जो पहले कभी नहीं हुई।
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों की बदौलत ही इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता लागू हुआ है। हमास ने ट्रंप के शांति प्रस्ताव को मानते हुए इजरायली नागरिकों समेत 20 बंधकों को रिहा किया है। जिस दिन बंधकों की रिहाई हुई उस दिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इजरायल गए थे और वहां उन्होंने संसद को संबोधित किया था। ट्रंप का इजरायल में बड़ा ही भव्य स्वागत हुआ था।
The post US Vice President JD Vance Met Israeli PM Benjamin Netanyahu : जेडी वेंस से मिले बेंजामिन नेतन्याहू, अमेरिका के साथ इजरायल के मजबूत होते संबंधों पर हुई चर्चा appeared first on News Room Post.
You may also like

Bihar Election 2025: सीताराम केसरी को बाथरूम में बंद.. बिहार चुनाव में कांग्रेस नेता को क्यों याद करने लगे पीएम मोदी?

बिहार चुनाव: औराई की सियासी जंग में बाढ़ और विकास बड़ा मुद्दा, समझें समीकरण

विधायकों को 30 लाख तक की गाड़ी खरीदने पर दो फीसदी की सब्सिडी मिलेगी, ईवी पर है छह फीसदी

गुड्डी मारुति की छोटे पर्दे पर वापसी, 'उड़ने की आशा' में निभाएंगी ग्रे शेड किरदार

“मुझे गुदगुदी हो रही है यार” चलती ट्रेन में रात को` एक महिला ने अपने पति को दिया ऐसा संकेत जानकर चौंक जाएंगे आप





