नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि उनकी सेना ने हमास के गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार को मार गिराया है। बेंजामिन के मुताबिक उसे 13 मई को एक हवाई हमले में ढेर कर दिया गया था। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में इजरायली डिफेंस फोर्स की यह बहुत बड़ी सफलता है। मोहम्मद सिनवार हमास के पूर्व प्रमुख याह्या सिनवार का छोटा भाई था। गाजा में एक अस्पताल के नीचे बनी सुरंग पर किए गए हवाई हमले में इजरायली डिफेंस फोर्स ने मोहम्मद सिनवार को निशाना बनाया। इजरायल को काफी समय से मोहम्मद सिनवार की तलाश थी।
हमास की तरफ से हालांकि अभी तक मोहम्मद सिनवार के मारे जाने की पुष्टि नहीं की गई है। मोहम्मद सिनवार ने अपनी भाई याह्या सिनवार की मौत के बाद हमास का नेतृत्व संभाला था। याह्या सिनवार को इजरायल की सेना ने अक्टूबर 2024 में मार दिया था। 7 अक्टूबर 2023 को हमास आतंकियों के द्वारा इजरायल पर जो बेहद खतरनाक हमला किया गया था, मोहम्मद सिनवार उस हमले का मास्टर माइंड था। उस हमले में इजरायल में लगभग 1200 लोगों की मौत हुई थी और हमास आतंकियों ने 250 लोगों को बंधक बना लिया था।
इस हमले के बाद ही इजरायल ने हमास के खिलाफ गाजा पट्टी में युद्ध शुरू कर दिया था। हालांकि इस दौरान बहुत बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी नागरिक भी मारे गए हैं। मोहम्मद सिनवार की मौत के बाद अब हमास ने नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है क्योंकि हमास के सभी बड़े नेताओं को इजरायली डिफेंस फोर्स एक एक कर ढेर कर चुकी है। हमास के पांच मूल ब्रिगेड कमांडरों में से अब सिर्फ गाजा सिटी ब्रिगेड कमांडर अज-अदीन-अल-हदद ही जीवित बचा हुआ है। कुछ दिनों पहले इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम हुआ था मगर वो ज्यादा दिन तक नहीं चल सका।
The post appeared first on .
You may also like
'दूसरों के सिंदूर की बात करते हैं, लेकिन अपनी पत्नी....' PM Modi को लेकर ये क्या बोल गए टीकाराम जूली, पढ़े पूरी रिपोर्ट
'ताम्रजल' से करें दिन की शुरुआत, रखता है दिल का ख्याल
वित्त वर्ष 2026 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान : क्रिसिल
क्या आपको भी चाहिए बजट में लक्ज़री फील वाली कार? Hyundai हो सकती है बेस्ट चॉइस
गांव नाथूसरी कलां में रक्तदान शिविर आयोजित : रक्तदान सबसे बड़ा दान : डा. भूप सिंह