नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक तेज गेंदबाजों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए एक नया नियम लागू किया है। अब तेज गेंदबाजों को ब्रोंको टेस्ट पास करना होगा और इसके बाद ही उनको टीम में जगह मिल सकेगी। बीसीसीआई ने टीम में जगह बनाने के लिए तेज गेंदबाजों के लिए इस टेस्ट को अनिवार्य कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत के तेज गेंदबाजों को फिटनेस संबंधी परेशानी से काफी जूझना पड़ा था यही वजह है कि बीसीसीआई ने अब ब्रोंको टेस्ट करने का फैसला किया है।
ऐसा बताया जा रहा है कि टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स ने ब्रोंको टेस्ट का सुझाव हेड कोच गौतम गंभीर को दिया था। गौतम गंभीर को उनका यह सुझाव अच्छा लगा और उन्होंने इस पर सहमति जता दी। ब्रोंको टेस्ट के हिसाब से खिलाड़ियों के दौड़ने की क्षमता और मैदान पर ज्यादा देर तक टिके रहने का पता चलेगा। ब्रोंको टेस्ट के दौरान एक खिलाड़ी को पहले 20 मीटर शटल दौड़ से शुरुआत करनी होगी। इसके बाद 40 मीटर और फिर 60 मीटर की दौड़ लगानी होगी। इस तरह से बिना रुके कुल पांच सेट बिना पूरे करने होंगे। इसका मतलब है कि एक खिलाड़ी को लगभग 1200 मीटर की दौड़ 6 मिनट के अंदर में पूरी करनी होगी।
दरअसल टीम के कोच चाहते हैं कि खिलाड़ी जिम में मेहनत करने के बजाए मैदान पर ज्यादा पसीना बहाएं। ब्रोंको टेस्ट खिलाड़ियों के लिए पहले से मौजूद यो-यो टेस्ट के अतिरिक्त होगा। आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेल सके थे। उनके अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा सहित अन्य बॉलरों को भी कंसिस्टेंसी बरकरार रखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। मोहम्मद सिराज हालांकि पांचों टेस्ट मैच खेले थे और बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
The post What Is Bronco Test In Hindi? : क्या है ब्रोंको टेस्ट? जिसे पास करने पर ही तेज गेंदबाजों को टीम इंडिया में मिलेगी जगह appeared first on News Room Post.
You may also like
Bihar: भूमि सुधार विभाग का जमाबंदी वितरण पर बड़ा फैसला, पुराने हल्के में रहेंगे राजस्व कर्मचारी, जानें पूरा आदेश
Sports News- T-20 में कौन हैं बेहतर, गिल या जायसवाल
4 बच्चों की मां पर फिसला शख्स का दिल कर लीˈˈ शादी अब हुआ ऐसा हाल वीडियो वायरल
3 Idiots वाले रैंचो जैसे प्रेशर पंप से डिलीवरी कराने की कोशिश में नवजात की मौत, 'फेक डॉक्टर' गिरफ्तार
Entertainment News- आर्यन खान की वेब सीरीज इस दिन होगी रिलीज, जानिए पूरी डिटेल्स