नई दिल्ली। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के बारे में छात्र उम्मीद लगाए हैं। छात्रों की उम्मीद जल्दी ही पूरी हो सकती है। सीबीएसई इसी हफ्ते 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। सीबीएसई ने साल 2024 में 13 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का एलान किया था। इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 44 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है। सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड का इम्तिहान 15 फरवरी से 1 मार्च तक कराया था। वहीं, सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक कराई गई थी। सीबीएसई ने बीते दिनों ही सभी स्कूलों को 6 अंकों का कोड भेजा था। सीबीएसई ने स्कूलों से कहा था कि कोड के अंकों की मदद से वे 10वीं और 12वीं परीक्षा देने वाले अपने छात्रों के डिजिलॉकर अकाउंट बनवा दें।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को छात्र कई माध्यमों से देख सकेंगे। उमंग एप पर सीबीएसई अपने बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी करेगा। साथ ही cbse.gov.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in वेबसाइट्स में दिए गए रिजल्ट के लाइव लिंक्स को क्लिक कर उसमें भी छात्र अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर और कैप्चा डालकर बोर्ड इम्तिहान का रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा छात्रों को सीबीएसई digilocker.gov.in के अकाउंट में भी 10वीं और 12वीं परीक्षा की मार्कशीट भेजेगा। डिजिलॉकर में छात्र आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करने के बाद सीबीएसई परिणाम 2025 को क्लिक कर जानकारियां भरकर अपनी मार्कशीट देख सकेंगे। डिजीलॉकर से छात्र सीबीएसई की मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकेंगे। सीबीएसई की तरफ से ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट स्कूलों को भेजे जाएंगे। जहां से छात्र इनको ले सकेंगे।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे आने के बाद जो छात्र एक या दो विषय में पास नहीं कर पाते, वो कंपार्टमेंटल एक्जाम दे सकेंगे। इसके लिए छात्रों को फिर फॉर्म भरना होगा। पिछले साल जुलाई के महीने में सीबीएसई ने कंपार्टमेंटल परीक्षा कराई थी। इसके अलावा छात्र अगर खुद को मिले मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, तो संबंधित विषय की परीक्षा कॉपी की फोटोकॉपी हासिल कर रिवैल्यूएशन का आवेदन भी सीबीएसई को दे सकेंगे। ताजा जानकारी ये भी है कि साल 2026 से सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार कराएगा।
The post appeared first on .
You may also like
सोमवार और शुभ योग का मेल इन राशियों की दौड़ेगी सफलता की रेल
नर्सें स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़, निस्वार्थ सेवा समाज के लिए प्रेरणादायी: मंजू
राजगढ़ः अपचारी बालक ने महिला के झोले से चोरी किए 50 हजार रुपए लौटाए
विश्वविद्यालय परिसर में मियावाकी विधि से जैव विविधता युक्त घने जंगल का निर्माण किया जाएगा: कुलपति
गोविंदपुरा क्षेत्र में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के पास बनेगा स्वीमिंग पूल और ऑडिटोरियम : राज्यमंत्री कृष्णा गौर