नई दिल्ली। लाल किला परिसर से चोरी हुआ 1 करोड़ की कीमत वाला कलश दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यूपी के हापुड़ से बरामद कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोरी हुए बाकी दो और कलश की तलाश जारी है। अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश क्राइम ब्रांच कर रही है। लाल किला परिसर में बीती 15 अगस्त को जैन धर्म का धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। जिस दौरान कलश चोरी हुए थे। जो कलश हापुड़ से बरामद हुआ है, वो 760 ग्राम सोने का बना है। इस कलश में हीरे, पन्ने और माणिक जड़े हैं।
#Watch | Golden 'Kalash' Worth A Crore Stolen From Red Fort Jain Event, CCTV Showshttps://t.co/3omYSeR0BH pic.twitter.com/lQtV31CliB
— NDTV (@ndtv) September 6, 2025
कलश चोरी होने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर क्राइम ब्रांच को मामला सौंपा था। लाल किला परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की गई थी। इसके बाद से ही लगातार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जगह-जगह छापे मार रही थी। कलश और आरोपी के हापुड़ में होने की जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस ने छापा मारा और कलश बरामद कर लिया। आरोपी ने दिल्ली पुलिस को खुद बताया है कि दो और कलश को चुराने वाले अन्य आरोपी कौन हैं। कलश चोरी का ये मामला हाई प्रोफाइल था। चोरी गई चीज के बहुत महंगा होने के कारण पुलिस कलश की बरामदगी के लिए दिन और रात एक कर रही थी।
बताया जा रहा है कि जैन धर्म के अनुष्ठान के दौरान कारोबारी सुधीर जैन रोज बेशकीमती कलश लेकर आते थे। जैन धर्म के इस कार्यक्रम में 15 अगस्त को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए थे। उस दिन वहां काफी भीड़ भी जमा थी। उसी वक्त धोती पहने आरोपी ने कलश पार कर दिए। सीसीटीवी में दिखा था कि धोती पहना शख्स कमरे में चुपचाप दाखिल होता है और एक थैले में कलश रखकर वहां से चलता बनता है। लाल किला परिसर में लगे कई सीसीटीवी कैमरों में कलश का चोर देखा गया था।
The post Stolen Urn Recovered: लाल किला परिसर से चोरी हुआ बेशकीमती कलश यूपी के हापुड़ से बरामद, आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में appeared first on News Room Post.
You may also like
Royal Enfield की कौनसी बाइक सस्ती होगी और कौनसी महंगी? GST 2.0 से होगा असर
आखिर कब होगी ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी? सामने आई बड़ी खबर
हो गई है` गैस तो तुरंत पी लें इस एक मसाले का पानी निकल जाएगी पेट में भरी सारी हवा महसूस होगा हल्का
'वे पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहे हैं'! ट्रंप प्रशासन ने फिर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन 'BRICS ' पर निशाना साधा
पोते` ने शिफ्ट` करवाई दादा की 50 साल पुरानी झोपड़ी, बोला- आखिरी निशानी को यूं ही नहीं टूटने देता..