हैदराबाद। तेलंगाना के पूर्व सीएम और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने अपनी बेटी और तेलंगाना में एमएलसी के. कविता को तत्काल प्रभाव से पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। के. चंद्रशेखर राव ने कहा है कि हाल में दिए गए बयानों और बीआरएस की नीतियों के खिलाफ जाने की वजह से वो के. कविता तो पार्टी से सस्पेंड कर रहे हैं। कविता को बीआरएस से सस्पेंड किए जाने से पार्टी में गुटबाजी बढ़ सकती है। कविता ने इससे पहले सोमवार को बीआरएस के वरिष्ठ नेता टी. हरीश राव और पूर्व राज्यसभा सांसद जोगिनापल्ली संतोष कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे।
के. कविता को बीआरएस से सस्पेंड किए जाने का आदेश।के. कविता ने टी. हरीश राव और जोगिनापल्ली संतोष कुमार पर आरोप लगाया था कि दोनों कालेश्वरम प्रोजेक्ट विवाद में हैं और इससे कविता के पिता और बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव की छवि खराब हुई है। कुछ महीने पहले ही कविता ने बिना किसी का नाम लिए ये आरोप लगाया था कि उनके पिता केसीआर को कुछ राक्षसों ने चारों ओर से घेर लिया है। हरीश राव और संतोष कुमार पर आरोप लगाने से पहले के. कविता अमेरिका के दौरे पर थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि हरीश राव और संतोष कुमार ने अपने फायदे के लिए कालेश्वरम प्रोजेक्ट से जुड़े ठेकेदार से साठ-गांठ की। के. कविता ने ये दावा भी किया था कि इसी विवाद में घिरने की वजह से उनके पिता केसीआर ने अपनी दूसरी सरकार में हरीश राव को मंत्री नहीं बनाया था।
के. कविता ने ये आरोप भी लगाया है कि कालेश्वरम प्रोजेक्ट मामले में टी. हरीश राव और जोगिनापल्ली संतोष कुमार को तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी बचा रहे हैं। कविता ने ये कहा था कि तेलंगाना की सरकार सिर्फ उनके पिता के ही पीछे पड़ी है। कविता ने ये भी कहा था कि उनके पिता को भ्रष्टाचार के आरोपों में घेरने से पार्टी को भी नुकसान हो सकता है। कविता ने पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया था कि वे देखें कि बीआरएस को कौन नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि के. कविता खुद दिल्ली के शराब घोटाला मामले में आरोपी हैं। वो इस मामले में गिरफ्तार होकर कई महीने जेल में भी रही थीं।
The post KCR Suspends Daughter Kavitha From BRS: बीआरएस के दो वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयानबाजी के. कविता को पड़ी भारी, पिता चंद्रशेखर राव ने पार्टी से सस्पेंड किया appeared first on News Room Post.
You may also like
थाइराइड` का इलाज आसान: रोज 21 दिन लें ये पत्तियां और पाएं स्थायी राहत
ट्रंप का इस्तीफा? व्हाइट हाउस का बड़ा अपडेट जिसने सोशल मीडिया पर मचा दिया तहलका!
'अपशब्द बिहार की संस्कृति का अनादर', मध्य प्रदेश के महिला मोर्चा का कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दिया 170 रन का लक्ष्य
मंदाकिनी` ही नहीं बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेस भी झरने के नीचे उतार चुकी हैं कपडे एक ने तो ट्रांसपेरेंट पहन दिखा दिया था बदन