नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस का एक और हमला ध्वस्त हो गया। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान को चीन से मिले जेएफ-17 लड़ाकू विमानों के लिए रूस इंजन देगा। जयराम रमेश ने इसे पीएम मोदी की व्यक्तिगत कूटनीति की नाकामी करार दिया था। वहीं, रूसी सूत्रों के हवाले से वियॉन न्यूज चैनल ने बताया कि पाकिस्तान को रूस से इंजन देने की खबरें सिर्फ अफवाह हैं। ऐसी अफवाहें फैलाकर कोई भारत और रूस के रिश्तों में दरार डालना चाहता है। रूसी सूत्रों ने चैनल को बताया कि ये रिपोर्ट झूठी है और इस तरह की खबरें बड़े शिखर सम्मेलनों या अहम मुलाकातों से पहले आती हैं।
Russian President #VladimirPutin to meet Indian #PMModi in New Delhi.
— WION (@WIONews) October 4, 2025
Russian Source says that reports of it supplying engines to Pakistan jets 'look illogical for serious and professional observers.' @ShivanChanana speaks to @Sidhant for more details. pic.twitter.com/lLqk8W2nHS
रूसी सूत्रों ने वियॉन न्यूज चैनल से कहा कि पाकिस्तान के जेएफ-17 विमानों को आरडी-93एमए इंजन देने के लिए कोई सहयोग नहीं हो रहा है। रूस से पाकिस्तान को ये इंजन देने की खबर पहले एक विदेशी मीडिया ने दी थी। बाद में कई अन्य मीडिया ने इसे छापा था। एक एआई स्टाइल से लिखी खबर भी छपी थी। जिसमें चीन में बने जेएफ-17 लड़ाकू विमान की खूब तारीफ भी की गई थी। पाकिस्तान को लड़ाकू विमान के लिए रूस से इंजन मिलने की खबर पहले से ही इस वजह से संदेहास्पद हो गईं कि ये खबर उस वक्त आई, जब बीते दिनों रूस ने पुष्टि की कि राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन दिसंबर में भारत की यात्रा पर जाएंगे। पुतिन ने खुद बीते दिनों भारत को परंपरागत सहयोगी बताते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की थी।
ऐसा पहली बार नहीं है, जब पीएम मोदी और उनकी सरकार पर कांग्रेस की ओर से लगाया गया कोई आरोप ध्वस्त हुआ है। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने राफेल विमान खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पीएम मोदी के लिए ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिया था। सुप्रीम कोर्ट तक राफेल खरीद का मामला गया और वहां से मोदी सरकार को क्लीनचिट मिल गई थी। वहीं, पेगासस स्पाईवेयर मामले में भी मोदी सरकार पर लगाए गए जासूसी के आरोप सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी ने सही नहीं पाए थे। अब रूस से पाकिस्तान के लड़ाकू विमान के इंजन मिलने की बात कहकर कांग्रेस की ओर से लगाया गया आरोप भी गलत साबित हुआ है।
The post Claim Of Congress Falls: पीएम मोदी पर कांग्रेस का एक और हमला ध्वस्त, पाकिस्तान को रूस से जेएफ-17 लड़ाकू विमान के इंजन मिलने की बात कहकर साधा था निशाना appeared first on News Room Post.
You may also like
'End of an era 45', रोहित शर्मा का 14 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल और भविष्यवाणी हुई सच
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले इन 5 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता, सेलेक्टर्स ने क्यों किया स्क्वाड से अचानक साफ?
दिवाली से पहले शुरू करें ये छोटे बिजनेस और बनाएं अच्छी कमाई
ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान ने बेशर्मी को बनाया 'राष्ट्र गौरव'…भारत को ट्रॉफी न देने के लिए नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल