वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के एक बयान का विज्ञापन बनाकर चलाने से डोनाल्ड ट्रंप का पारा इतना हाई हो गया कि उन्होंने कनाडा पर अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है। ट्रंप ने कनाडा से अमेरिका आयात होने वाली चीजों पर और 10 फीसदी टैरिफ लगाया है। कनाडा पर अतिरिक्त टैरिफ को ट्रंप ने तत्काल लागू कर दिया। इससे पहले कनाडा पर ट्रंप ने 35 फीसदी टैरिफ लगा रखा था। अतिरिक्त टैरिफ के साथ ही कनाडा पर अब कुल टैरिफ 45 फीसदी हो चुका है। ट्रंप ने बीते दिनों ही कनाडा से व्यापार पर जारी सभी बातचीत भी रद्द कर दी थी।
ट्रंप की नाराजगी की वजह कनाडा की ओर से रोनाल्ड रीगन के 1987 में रेडियो पर दिए गए भाषण का इस्तेमाल है। इस विज्ञापन के आने के बाद ट्रंप ने कनाडा पर धोखा देने और गलत तरह से चीजें पेश करने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा कि कनाडा की सरकार ने रीगन के शब्दों को तोड़ मरोड़कर अमेरिका की नीतियों को बदनाम करने की कोशिश की। ट्रंप ने कहा कि कनाडा ने बड़ी गलती की है। जिसकी वजह से वो कनाडा पर अतिरिक्त टैरिफ लगा रहे हैं। इससे पहले रोनाल्ड रीगन फाउंडेशन ने आरोप लगाया था कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के भाषण के हिस्सों का बिना मंजूरी इस्तेमाल किया और संदेश को गलत अर्थों में पेश किया गया है।

ट्रंप ने इससे पहले कनाडा से आयात की जाने वाली चीजों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था। साथ ही कनाडा के ऊर्जा संबंधी उत्पादों पर भी 10 फीसदी टैरिफ लगाया था। इसके जवाब में कनाडा ने भी अमेरिका के उत्पादों पर टैरिफ लगा दिया था। हाल ही में कनाडा के पीएम मार्क कार्नी अमेरिका जाकर डोनाल्ड ट्रंप से मिले थे। कार्नी ने ट्रंप से मुलाकात के दौरान उनकी बड़ी तारीफ भी की थी, लेकिन रोनाल्ड रीगन के भाषण वाले विज्ञापन ने कार्नी और ट्रंप की मुलाकात पर पानी फेर दिया। कनाडा और अमेरिका पड़ोसी देश हैं। दोनों के बीच काफी व्यापार होता रहा है, लेकिन ट्रंप की ओर से अब कनाडा पर टैरिफ को 45 फीसदी किए जाने से अमेरिका के साथ तनाव बढ़ सकता है।
The post Trump Tariff On Canada: रोनाल्ड रीगन वाले विज्ञापन पर ट्रंप का पारा हुआ हाई, कनाडा पर लगा दिया अतिरिक्त टैरिफ appeared first on News Room Post.
You may also like

US China Trade Deal: ट्रंप-जिनपिंग मुलाकात के पहले अमेरिका और चीन में व्यापार समझौते पर बनी सहमति, भारत का क्या होगा?

हाथ में बंदूक, माथे पर खूनी टीका, जल-जंगल-जमीन का नारा... कौन थे कोमाराम भीम जिनका जिक्र पीएम मोदी ने किया

आयुष्मान खुराना को 'थामा' के सेट पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मांगनी पड़ी 'माफी'

7-सीटर Grand Vitara से लेकर 35 Kmpl माइलेज वाली SUV तक, Maruti ला रही 4 गेम चेंजर गाड़ियां

हम लिख देते हैं इतिहास, किसी तलवार से नहीं मारूंगा... नोएडा में पहली बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी ने पढ़ी कविता




