Next Story
Newszop

Trump-Zelenskyy Meeting: रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म होने की उम्मीद बढ़ी, ट्रंप ने बताया पुतिन और जेलेंस्की के बीच होगी बैठक, लेकिन नाटो से सुरक्षा गारंटी पर फंस सकता है पेच!

Send Push

वॉशिंगटन। रूस और यूक्रेन के बीच साढ़े तीन साल से चल रही जंग खत्म होने की उम्मीद बढ़ी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ बातचीत के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब वो जल्दी ही एक तय जगह पर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच सीधी बातचीत कराएंगे। जिसके बाद जेलेंस्की, पुतिन और ट्रंप के बीच त्रिपक्षीय बातचीत होगी। ट्रंप ने सोमवार को पहले जेलेंस्की से बात की। इस दौरान पुतिन की ओर से रखी गई शर्तों के बारे में दोनों की चर्चा हुई।

जेलेंस्की से बातचीत के बाद ट्रंप ने उनके साथ अमेरिका पहुंचे यूरोप के अन्य देशों के नेताओं से भी बात की। जेलेंस्की और यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ बातचीत के बाद ट्रंप ने पुतिन को भी फोन लगाया और बातचीत के बारे में जानकारी दी। ट्रंप ने बताया है कि वो और पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय बातचीत पर एकमत दिखे।

वहीं, ट्रंप से बैठक के बाद जेलेंस्की ने कहा कि अभी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की तारीख तय नहीं हुई है। जेलेंस्की ने कहा कि वो खुद, ट्रंप और पुतिन के बीच त्रिपक्षीय बातचीत के लिए तैयार हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि अगर पुतिन की ओर से ट्रंप से एक और द्विपक्षीय बातचीत का प्रस्ताव आता है, तो हम उस बैठक का नतीजा देखेंगे। जिसके बाद त्रिपक्षीय बातचीत हो सकती है। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन कभी भी शांति की राह को बंद नहीं करेगा।

अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने वॉशिंगटन से खबर दी है कि ट्रंप के प्रस्तावों पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की राजी हैं। उन्होंने सुरक्षा गारंटी मांगी है। जेलेंस्की ने ट्रंप से कहा है कि यूक्रेन को नाटो चार्टर के अनुच्छेद 5 के तहत सुरक्षा मिले। इस अनुच्छेद में कहा गया है कि अगर किसी सदस्य देश पर हमला होता है, तो नाटो के अन्य सदस्य मिलकर उसकी रक्षा करेंगे। हालांकि, इस बारे में अभी अमेरिका का बयान नहीं आया है। ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि यूक्रेन को नाटो की सदस्यता नहीं दी जा सकती। ऐसे में जेलेंस्की की ओर से नाटो सदस्य देशों से सुरक्षा दिए जाने पर फिलहाल पेच फंसा हुआ ही दिख रहा है।

The post Trump-Zelenskyy Meeting: रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म होने की उम्मीद बढ़ी, ट्रंप ने बताया पुतिन और जेलेंस्की के बीच होगी बैठक, लेकिन नाटो से सुरक्षा गारंटी पर फंस सकता है पेच! appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now