इंटरनेट डेस्क। मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जो आपको हिलाकर रख देगा। इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जानकारी के अनुसार यहां बीमा कंपनी में काम करने वाले मैनेजर ने महिला सहकर्मी को बेहोश करके उसके साथ रेप किया। इससे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात है कि इस दौरान मैनेजर की पत्नी ने पूरी घटना का अश्लील वीडियो बनाया, यह पूरी घटना यहीं पर नहीं खत्म हुई दंपती ने महिला सहकर्मी को ब्लैकमेल किया और उससे लाखों रुपये भी वसूले।
क्या हुआ था
खबरों के अनुसार यह घटना मुंबई के पॉश इलाकें पनवेल में हुई, मैनेजर का सहकर्मी से परिचय कंपनी की एक ऑनलाइन मीटिंग में हुआ था। काम के सिलसिले में हुई यह जान-पहचान आगे चलकर निजी रिश्ते में बदल गई। इसके बाद जब महिला सहकर्मी मुंबई आई तो मैनेजर ने उसे घर बुलाया, जब मैनेजर वहां गया तो उसने महिला का को नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया और महिला का यौन शोषण किया, इस दौरान मैनेजर की बीवी घटना का वीडियो बनाती रही।
वीडियो से ऐंठी मोटी रकम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रदीप नामदेव नारले के रूप में हुई है। वह अंधेरी स्थित एक बीमा कंपनी में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। उसकी पत्नी रेणुका नारले और भाई प्रवीण नारले दोनों इस मामले में सह आरोपी हैं और फिलहाल दोनों फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। सहकर्मी महिला ने बताया कि बलात्कार के बाद, मैनेजर और उसकी बीवी ने अश्लील वीडियो के सहारे मोटी रकम लूटी है।
pc- shutterstock.com
You may also like
 - आयुष्मान खुराना ने साझा की आगामी फिल्मों की जानकारी
 - तेलुगु अभिनेता आलू सिरिश और नयनिका की सगाई समारोह में चिरंजीवी और राम चरण की उपस्थिति
 - थम्मा ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ का आंकड़ा पार किया
 - मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर जिलों में होंगे भव्य आयोजन
 - धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का 150 वाँ जन्म वर्ष : सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले





