इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के टिटवाला इलाके में एक बड़ी ही खतरनाक घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां एक 23 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी के साथ वीडियो कॉल के दौरान कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवती के प्रेमी को हिरासत में लिया है, क्योंकि युवती के परिवार ने उस पर उत्पीड़न और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
वीडियो वायरल करने की देता था धमकी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती और उसके प्रेमी की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों ने दोस्ती की और फिर रिश्ते में आ गए, परिवार का कहना है कि प्रेमी ने अलग-अलग बहानों से युवती के गहने ले लिए थे, जब युवती ने अपने गहने वापस मांगे, तो प्रेमी ने उसे धमकी दी कि वह उसकी निजी वीडियो सार्वजनिक कर देगा। इस उत्पीड़न को सहन न कर पाने के कारण युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस क्या कह रही
पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती के परिवार ने उसका फोन चेक किया, जिसमें पता चला कि आत्महत्या के समय वह अपने प्रेमी के साथ वीडियो कॉल पर थी। परिवार ने आरोप लगाया कि प्रेमी ने पहले भी कई अन्य लड़कियों के साथ धोखा किया है, टिटवाला पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लिया है और जांच कर रही है।
pc- aaj tak
You may also like
`लगातार` 1 महीने गेहूं की रोटी नहीं खाने से क्या होगा एक्सपर्ट ने बताई जरूरी बात
West Bengal: दो शादीशुदा बहुओं के साथ बॉयफ्रेंड कर रहा था ससुराल में....जब एक का पहुंचा पति तो देखकर उसका भी...फिर दोनों को लेकर...
ICC Ranking : ICC रैंकिंग में बड़ा बदलाव; ये ऑलराउंडर बना नंबर 1, हार्दिक पांड्या की जगह खतरे में
TGIKS: लड़की बनकर स्टेज पर नहा रहे थे सुनील ग्रोवर, तभी सबके सामने खुल गया तौलिया, देखकर छूटी सबकी हंसी
प्रेमी` से वीडियो कॉल पर पकडी बीवी तो बेलन मार-मारकर पति का तोड डाला ये अंग