इंटरनेट डेस्क। भारत की छह दशक तक सेवा करने वाले प्रसिद्ध मिग-21 लड़ाकू विमान शुक्रवार यानी के आज आसमान में आखिरी उड़ान भरेंगे। खबरों की माने तो एयर चीफ मार्शल एपी सिंह मिग-21 बाइसन विमान की अंतिम उड़ान भरेंगे। पायलटों में स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा भी होंगी, जो मिग-21 उड़ाने वाली आखिरी महिला पायलट होगी। बताया जा रहा हैं कि आज चंडीगढ़ में इसके लिए समारोह होगा। इस समारोह में ये विमान असमान को अलविदा कह देंगे।

1960 के दशक में हुए थे शामिल
जानकारी के अनुसार 1960 के दशक से ये विमान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू बेड़े का हिस्सा रहे हैं। 1981 में भारतीय वायुसेना प्रमुख बने दिलबाग सिंह ने 1963 में पहली मिग-21 स्क्वाड्रन का नेतृत्व किया था। मिग-21 विमानों के संचालन का समापन औपचारिक फ्लाईपास्ट और डीकमीशनिंग समारोह के साथ होगा, जो भारत की वायु शक्ति में ऐतिहासिक अध्याय का समापन होगा।

रक्षामंत्री होंगे शामिल
मिग-21 जेट विमानों में से अंतिम विमान पैंथर्स को चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन पर सेवामुक्त किया जाएगा और इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, वायुसेना के छह पूर्व प्रमुख मौजूद रहेंगे। फ्लाईपास्ट में भाग लेने वाले 23 स्क्वाड्रन के छह मिग-21 विमानों को उतरते ही वाटर कैनन से सलामी दी जाएगी।
pc- newsarenaindia.com, ndtv,times now
You may also like
तरनतारन उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा, हरमीत सिंह संधू को मिला टिकट
नोएडा में सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप, एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे
भीलवाड़ा में हैंडलिंग चार्ज पर विरोध-प्रदर्शन, कपड़ा व्यापारियों ने रोका कारोबार
राजस्थान : भीलवाड़ा में 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' की शुरुआत, स्वदेशी अपनाने पर जोर
दो साल से कम उम्र के बच्चों को न दें कफ़ सिरप, केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइज़री