इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, राज्य में गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है, हालात यह हैं की लू के मारे लोगों को अभी से ही घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। अधिकांश जिलों में दिन और रात के समय तपन बढ़ रही है, अप्रैल के महीने में ही बाड़मेर और जैसलमेर सहित कई जिलों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन से चार दिनों तक राजस्थान में मौसम की यही स्थिति बनी रहने की संभावना है।
जाने कैसा रहा तापमान
गुरुवार को राज्य के जयपुर, उदयपुर एवं बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा हुई। इसके अलावा बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहा, मौसम विभाग द्वारा जारी फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार जयपुर, जोधपुर एवं बीकानेर संभागों में दिन और रात समय हीट वेव का प्रकोप जारी है, वहीं, अगर तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 46.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान डूंगरपुर में 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कैसा रहेगा मौसम
इसके अलावा, चित्तौड़गढ़, जालोर, नागौर और पाली जिलों में भी गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो 18 से 19 अप्रैल के बीच हिमालय के तराई क्षेत्रों में एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से राजस्थान में गर्मी का असर कुछ हद तक कम हो सकता है।
pc- aaj tak
You may also like
अमरोहा के कार्तिक अग्रवाल ने हैदराबाद में जाकर अपनाया इस्लाम और किया निकाह, दुखी माता-पिता ये बोले ⑅
दोहरे ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : जमीन विवाद में बेटा और पोते ने मिलकर वृद्ध मां बाप की हत्या कर डाली
जिस जकरीन के चक्कर में राहुल बना मुर्शाद उसने दूसरे से कर लिया निकाह, फिर युवक ने कर डाला कांड ⑅
युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
दिनदहाड़े व्यापारी को मारी गोली, इलाके में दहशत