इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक और हत्या का मामला सामने आया हैं और इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है। जी हां इस घटना के बाद में मामला गंभीर है। यहां पर पत्नी अपने पति की हत्या की और उसके बाद जीजा के साथ फरार हो गई है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक बिहार का रहने वाला था और यहां पर किराए के मकान में रह रहा था। सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं।
पड़ा था शव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह घटना खैरथल तिजारा जिले में भिवानी इलाके के संतरा कॉलोनी में हुई है, जहां पर पुलिस को संतरा कॉलोनी में एक कमरे में लाश मिलने की सूचना मिली, जब पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव पलंग पर पड़ा हुआ था और उसके ऊपर से कंबल ओढ़ाया गया था, मृतक युवक की पहचान बिहार के जहाजपुर निवासी गुड्डू (35) के रूप में हुई है।
जीजा भी हुआ फरार
जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था, घर की मालकिन संतरा देवी ने बताया कि गुड्डू करीब 15 दिन पहले ही उसकी कॉलोनी में रहने आया था, उसके साथ उसकी पत्नी बॉबी भी साथ में ही रहती थी और उनके बगल में ही दूसरे कमरे में बॉबी का जीजा अनुज भी रहता था, मकान मालकिन का कहना है कि अनुज सुबह से ही गायब है। युवक की पत्नी बॉबी सुबह कॉलोनी में यह कह कर गई थी कि उसका पति बीमार है और अस्पताल में एडमिट है, वह उससे मिलने के लिए जा रही है और कमरे को बाहर से ताला लगा कर चली गई। इसके बाद जब मकान मालकिन ने कमरे में दरवाजे के छेद से देखा तो पलंग पर कम्बल ओढ़े एक व्यक्ति पड़ा हुआ था। जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी, जब पुलिस आई तो युवक का शव पलंग पर पड़ा मिला, उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे।
pc- IBC24.in
You may also like
शिलाजीत से कई गुना ताकतवर है पहाड़ों में मिलने वाली ये जड़ी, हिमालयन वियाग्रा के नाम से है मशहूर
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड होल्डर्स के लिए खुशखबरी: RBI ने समयपूर्व मोचन की घोषणा की
महाराष्ट्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को टोल टैक्स में दी छूट, नई व्यवस्था लागू
पंजाब : होशियारपुर एलपीजी विस्फोट हादसे में दो की मौत, घायलों का चल रहा इलाज
महाराष्ट्र: राजनीतिक हलचल के बीच अमित ठाकरे ने की आशीष सेलार से मुलाकात