Aadhaar Card Address Change Online: आधार कार्ड आज हर भारतीय की पहचान का सबसे अहम दस्तावेज है. बैंकिंग से लेकर सरकारी योजनाओं और वेरिफिकेशन तक हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आपने नया घर लिया है या शिफ्ट हुए हैं और अभी तक आधार कार्ड में पता अपडेट नहीं कराया है, तो अब आपको आधार केंद्र जाने की कोई जरूरत नहीं है. UIDAI ने नागरिकों के लिए myAadhaar पोर्टल पर ऑनलाइन एड्रेस अपडेट की सुविधा शुरू कर दी है.
आधार कार्ड का पता ऑनलाइन कैसे बदलें?UIDAI कई प्रकार के एड्रेस प्रूफ को स्वीकार करता है। इनमें से कुछ प्रमुख हैं:
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी या राशन कार्ड
- बैंक / पोस्ट ऑफिस पासबुक या स्टेटमेंट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजली, पानी, गैस, टेलीफोन बिल (3 महीने के भीतर जारी)
- प्रॉपर्टी टैक्स रसीद (1 साल के भीतर)
- किराया एग्रीमेंट (रजिस्टर्ड या नॉन-रजिस्टर्ड दोनों)
- बीमा पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स
👉 पहचान प्रमाण (Proof of Identity) जैसे PAN कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट भी मांगा जा सकता है.
आधार अपडेट का स्टेटस कैसे देखें?- एड्रेस अपडेट होने के बाद आप myAadhaar पोर्टल से अपडेटेड आधार डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके लिए ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें और OTP से वेरिफाई करें.
- आधार PDF फाइल के रूप में डाउनलोड होगा, जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं.
- चाहें तो UIDAI से ₹50 देकर फिजिकल आधार कार्ड की कॉपी भी मंगवा सकते हैं.
अगर आपने नया घर लिया है या कहीं शिफ्ट हुए हैं, तो तुरंत आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराएं. अब आपको लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर बैठे कुछ मिनटों में ही ऑनलाइन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं
You may also like
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू रेनशॉ को मिला वनडे डेब्यू का 'गोल्डन चांस', जानिए टेस्ट में कैसा है रिकॉर्ड?
वैश्विक अनिश्चितता से सोना नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा
त्योहारी जोश में सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड , जानिए क्या है असली रेट और निवेश का सही समय
16 साल की उम्र में पिता से` लिए 25 हज़ार उधार और बन गए 10 हजार करोड़ के मालिक
सबसे बुरे कपल साबित होते हैं ये मूलांक वाले जोड़े, इनके बीच हमेशा रहता है 36 का आंकड़ा