Joke 1:
टीचर- आज मैं तुमको Noun पढ़ाऊंगी
टीचर- पप्पू तू खड़ा हो
पप्पू – जी मैडम
टीचर लड़की सबसे हंस के बात करती है
इसमें लड़की क्या है ?
पप्पू – जी लड़की बिगड़ी हुई है
सेटिंग करना चाहती है।
Joke 2:
बच्चा :-नल से आते पानी को देखकर
बोला,
पापा ये पानी कहाँ से आता है ?
पापा .- बेटा नदी से ….
बेटा – तो फिर मुझे नदी देखनी है।
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं।
बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा
देता है।
और भागता हुआ घर आकर माँ को
कहता है।
मम्मी जल्दी से नल खोलो, पापा आते होंगे।

Joke 3:
नई नई शादी के बाद संता
कनफ्यूज हो गया
कि बातचीत कैसे शुरू करूं.
आधे घंटे बाद
सोचने के बाद आखिर अपनी
बीवी से बोला
आपके घरवालों को पता है ना
कि आज आप यहीं रुकेंगी?
Joke 4:
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया
उसने सोचा, क्यों न लड़की से
अंग्रेजी में बात करूँ
उसने लड़की से पूछा
इंग्लिश चलेगी ना … ?
लड़की शरमाते हुए बोली – जी प्याज
और नमकीन साथ हो तो देशी भी
चलेगी ..।

Joke 5:
एक आदमी किसी कॉलेज के Toilet में
गया, अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो दीवार
पर लिखा हुआ देखा,
“इतना ज़ोर अगर पढाई में लगाता तो, तू
आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता । “
You may also like
Bharatpur: घर की छत गिरी, दबने से दंपती की हुई मौत
Pension Certificate: आपने नहीं करवाया हैं अगर ये सर्टिफिकेट जमा तो रूक सकती हैं आपकी पेंशन
PF Withdrawal: पीएफ विड्राल प्रोसेस हुई और भी आसान, बिना किसी डॉक्यूमेंट के निकाल सकेंगे पैसा
Video: बस वाले ने अचानक लगा दिए ब्रेक तो माँ के हाथ से छूट बाहर जाकर गिरा बच्चा, अनहोनी होने से बची, वीडियो वायरल
जो कभी सुपरस्टार थे, आज गुमनामˈ हैं, इन 5 बॉलीवुड सितारों को अब कोई पूछता तक नहीं