इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक युवक पर हुए जानलेवा हमले का मामला अब गर्माता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर बीजेपी विधायक अर्जुनलाल जीनगर पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर पानी की मांग उठाने वाले युवक सूरज माली पर हुए हमले के बाद गहलोत ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला।
क्या कहा गहलोत ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोत ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, राजस्थान में चारों ओर अराजकता का माहौल बन चुका है, बलात्कार, हत्या, चोरी, डकैती जैसे क्राइम आम हो गए हैं, चिंताजनक ये है कि अब भाजपा विधायक ही गुंडागर्दी में शामिल हो रहे हैं, उन्होंने चित्तौड़गढ़ के कपासन में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पानी के लिए चुनावी वादा याद दिलाने पर युवक सूरज माली पर जानलेवा हमला हुआ, जो बीजेपी राज में लोकतंत्र की हत्या की नई तस्वीर है।
क्या है पूरा मामला?
खबरों की माने तो धोबी खेड़ा गांव के 20 वर्षीय सूरज माली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिछले कुछ समय से स्थानीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर को संबोधित करते हुए वीडियो पोस्ट किए थे, इन वीडियो में वह कपासन तालाब में मातृकुंडिया बांध का पानी लाने के चुनावी वादे को याद दिला रहा था, 15 सितंबर की शाम जब सूरज अपने दोस्त के साथ काम से लौट रहा था, तब कुछ अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने उसे रोककर लोहे के सरियों और पाइपों से बेरहमी से पीटा। जिससे पैरों पर कई वार किए, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए। सूरज के मुताबिक, हमले से पहले उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं।
pc- ndtv raj
You may also like
दहेज लेने से दूल्हे ने` कर दिया माना, लेकिन नहीं माने ससुरालवाले और दिया इतना महंगा तोहफा
रब ने बना दी जोड़ी…` आगे पति तो पीछे पत्नी, स्कूटी में बैठ करते कांड, एक दिन कर दी सारी हदें पार, फिर तो…
ऐसा डॉक्टर, जिसने 6 करोड़` की रकम के लिए काट दिया अपना ही ये खास अंग! अब पड़ गए लेने के देने
सिर्फ 2 बूंद और गर्म` पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग
व्हेल मछली की उल्टी ने` गरीब मछुआरों को बनाया करोड़पति, रातोंरात लगी 11 करोड़ की लॉटरी